रायपुर: छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग का फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी MBBS के लिए सीट आवंटन और ओवरसीज स्कॉलरशिप के नाम पर छात्रों को 30,000 रुपये की मांग कर रहा था. इसके लिए वकायदा आरोपी cghealthminister@gmail.com नाम से फर्जी ई-मेल आईडी भी बना रखा था. आरोपी इसी ई-मेल आईडी से छात्रों को मेल कर रहा था.
पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोप में सूर्या रात्रे नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. छात्रों की शिकायत के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पुलिस और साइबर सेल से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सावधान ! कोराना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगी
छात्रों को कर रहा था गुमराह
चिकित्सा शिक्षा विभाग की शिकायत पर साइबर सेल की टीम ई-मेल आईडी की जांच की थी. जांच में ई-मेल आईडी पूरी तरह फर्जी पाया गया था. इसके बाद टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी. आरोपी सूर्या रात्रे पर चांपा के रहने वाले नवीन कुमार, राहुल मरकाम और अनिल कुमार धीवर से ठगी करने का आरोप है.
सावधान! फर्जी विज्ञापन के जरिए हो रहा साइबर क्राइम
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
आरोपी बिलासपुर जिले के बिल्हा थाने के मुल्तान का रहने वाला है. साइबर सेल की टीम ने बिलासपुर से आरोपी सूर्या रात्रे को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी सूर्या रात्रे ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के नाम से फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर छात्रों से ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से कितने छात्रों से कितना पैसा लिया इसके बारे में पूछताछ कर रही है.