रायपुर: रायपुर में शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा का झांसा देकर ठगों ने एचडीएफसी बैंक के मैनेजर के साथ ठगी की है. मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है, जहां ठगों ने बैंक मैनेजर से 10 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की है. जिसके बाद बैंक के मैनेजर ने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ठगों ने एचडीएफसी बैंक के मैनेजर को शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा होने का पहले झांसा दिया. जिसके बाद ठगों ने 10 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली. जैसे ही मैनेजर को ठगी की भनक लगी उसने थाने में मामला दर्ज कराया.
ऐसे बनाया शिकार: ये पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है. यहां दुर्गा मंदिर के पीछे दुबे कॉलोनी मोवा निवासी रवीश जान ने ठगी की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पीड़ित मैनेजर ने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक शाखा मंत्रालय नवा रायपुर में बैंक मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं. अक्टूबर से नवंबर 2021 के बीच उनके साथ ठगी हुई. अपनी शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि आरोपी अक्षय मोरे ने उससे और उसकी पत्नी अरुणिमा विल्सन और पत्नी की बड़ी बहन अरूणिता विल्सन को अपने झांसे में लिया. उसके बाद शेयर मार्केट में पैसा लगाने से डेढ़ गुना पैसा वापस होने का दावा किया. इन ठगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि नुकसान की जिम्मेदारी उसकी ही होगी. इतना ही नहीं ठगों ने पैसा वापस करने की भी बात आरोपी से कही, जिसके बाद ये सभी ठगों की बात में आ गये.
यह भी पढ़ें: militia commander arrested: बीजापुर में पुलिस की रेकी करने आये 3 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
एचडीएफसी बैंक मैनेजर से ठगी: प्रार्थी ने आरोपी के खाते में पहले 50 हजार डाले. उसके बाद अलग-अलग किस्तों में 10 लाख 50 हजार ट्रांसफर किए हैं. आरोपी ने कहा था कि जमा किए गए पैसे 3 से 4 महीने के अंदर 50 फीसद के मुनाफे के साथ लौटा दिया जाएगा. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. समय बीतने के बाद जब प्रार्थी को पैसा नहीं मिला और ठगों का नंबर बंद आने लगा तो पीड़ित मैनेजर ने पंडरी थाने में जाकर एफआईआर दर्ज की.
क्या कहते हैं अफसर: पंडरी थाना प्रभारी दीपक पासवान ने कहा कि "शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा."