रायपुर: छत्तीसगढ़ में शातिर ठगों के हौसले बुलंद है. इस बार डीडीनगर थाना क्षेत्र में सुंदर नगर निवासी महिला शिक्षक से शातिर ठगों ने 2 लाख 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है. ठगों ने कोरियर सर्विस के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. उनके खातों से एक-एक कर लाखों रुपए ठगों ने गटक लिए हैं. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है
यह भी पढ़ें: कोरबा में बढ़ा क्राइम का ग्राफ : करतला में कोरबा पुरानी बस्ती के युवक की अधजली लाश बरामद
बैंक से लोन लेकर कर रही थी फार्मिंग
पीड़िता कविता देव ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह बैंक से लोन लेकर पाटन में फार्मिंग का काम शुरू की थी. उसने अपने माल की सप्लाई करने के लिए गूगल में रायपुर कोरियर सर्विस का नंबर सर्च किया. गूगल में मिले नंबर पर प्रार्थी ने बात की. कोरियर सर्विस देने वाले ने महिला को भरोसे में लिया और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एक लिंक भेजा, जिसको ओपन कर महिला ने उसमें अपना नाम और अकाउंट नंबर डाला. अकाउंट नंबर डालने के बाद महिला के खाते से पहले 25-25 हजार कटे. महिला ने जब पैसे कटने की बात कोरियर सर्विस वाले से की तो उसने कहा कि पैसे वापस हो जाएंगे जो गलती से कट गए. इसके बाद 2 लाख 60 हजार रुपये महिला के खाते से एक-एक करके कट गए, लेकिन पैसे वापस नहीं हुए. महिला को जब धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ तो उन्होंने स्थानीय थाने में और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.
जांच में जुटी पुलिस
डीडीनगर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि, सुंदर नगर निवासी प्रार्थी कविता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. उनके बताए अनुसार पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. शिकायत के मुताबिक महिला अपने माल को बेचने के लिए गूगल पर कोरियर सप्लाई के लिए सर्च कर रही थी. इसी बीच उन्हें एक व्यक्ति का नंबर मिला और वह ठगी का शिकार हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत एफआईआर दर्ज की और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.