रायपुर: जेके शाह एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड (JK Shah Education Private Limited) के एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया. एजेंट अभिनंदन बाफना पर 1 करोड़ 93 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. कंपनी के मैनइजिंग डायरेक्टर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.
रायपुर में एक कोचिंग सेंटर के एजेंट पर एक करोड़ से अधिक रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. यह आरोप कोचिंग सेंटर (Coaching Center) के मैनेजिंग डायरेक्टर ने लगाया है. जेके शाह एजुकेशन प्रा लि (JK Shah Education Pvt Ltd) के डायरेक्टर जितेंद्र शाह ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में की है. उन्होंने शिकायत की है कि आरोपी अभिनंदन बाफना रायपुर शाखा का लोकल इंचार्ज था. उसने षड्यंत्र पूर्वक तरीके से कंपनी की रकम हड़पने के लिए दस्तावेजों की कूट रचना कर 1 करोड़ 93 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है.
हिसाब किताब में गड़बड़ी
जानकारी के मुताबिक पाली थाना क्षेत्र में जेके शाह एजुकेशन प्राथमिक लिमिटेड (JK Shah Education Pvt Ltd) के नाम से कोचिंग सेंटर संचालित हो रहा है. इसकी मुख्य ब्रांच मुंबई में है. क्योंकि आरोपी अभिनंदन बाफना शाखा के बेंगलुरु कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर चुका है. ऐसे में रायपुर में नए ब्रांच के दौरान खोले जाने पर अभिनंदन को इंचार्ज सौंपा गया था. लेकिन जब फीस के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उस में गड़बड़ी सामने आई है. जिसमें पाया गया कि आरोपी की ओर से एक करोड़ 93 हजार की धोखाधड़ी की गई है. जिसके बाद कोचिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कोतवाली थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कोतवाली सीएसपी अविनाश ठाकुर (Kotwali CSP Avinash Thakur) ने बताया कि जेके कोचिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing director) ने शिकायत की थी कि पचपेड़ी नाका स्थित शाखा के इंचार्ज की तरफ से फीस को लेकर धोखाधड़ी की गई है. शिकायत के आधार पर आरोपी अभिनंदन बाफना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है.