ETV Bharat / state

2 दिनों में 4 बड़ी नक्सल घटना : बीजापुर-सुकमा में पिटे नक्सलियों ने नारायणपुर में की सरपंच पति की हत्या दंतेवाड़ा में पटरी उखाड़ी - नक्सल

छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों में पुलिस, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है. पुलिस की कार्रवाई से बीजापुर में नक्सलियों को कैंप छोड़कर भागना पड़ा जबकि सुकमा में हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली भीमा ढेर हो गया. इससे बौखलाए नक्सलियों ने नारायणपुर में सरपंच पति की हत्या कर दी और दंतेवाड़ा में रेल पटरी उखाड़कर 27 नवंबर को बंद का आह्वान कर दिया.

Naxal incidents
छत्तीसगढ़ में नक्सल घटना
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 8:59 PM IST

बीजापुर/सुकमा/नारायणपुर/दंतेवाड़ा: बीजापुर में शुक्रवार को डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between DRG jawans and Naxalites) हुई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की, लेकिन सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. यह पूरा मामला बीजापुर के मदेड़ थाना (Maded Police Station of Bijapur) क्षेत्र है. एसपी कमलोचन कश्यप (SP Kamlochan Kashyap) ने इसकी पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों को हुआ बड़ा नकुसान

मुखबिर की सूचना पर सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई

एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ में जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ है. वहां खून के निशान मिले हैं. सर्च में नक्सली कैंप से विस्फोटक, पिट्ठू, गड्ढा खोदने के औजार, राशन सामग्री और अन्य सामग्री बरामद हुई है. यह मुठभेड़ करीब 10-15 मिनट तक चली. बता दें कि नक्सल विरोधी अभियान के लिए डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सोमनपल्ली, गौरारम, बंदेपारा निकली थी. इसी दौरान सुबह 9.30 बजे गौरारम और बंदेपारा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई.

मिनपा मुठभेड़ का मुख्य आरोपी था भीमा

इधर, सुकमा के ताड़मेटला- गड़गड़मेंट्टा इलाके में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों के जनमिलिशिया कमांडर मड़कम भीमा उर्फ बस्ता भीमा को ढेर कर दिया. उसका शव बरामद हो चुका है. भीमा पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह करीब डेढ़ वर्ष पहले हुई मिनपा मुठभेड़ का मुख्य आरोपी था. उस मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हुए थे. भीमा ने साल 2020 में ताड़मेटला व बुरकापाल के जंगल में भी आईईडी ब्लास्ट और जवानों पर गोलीबारी की थी, जिसमें कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेड नितिन भालेराव समेत 8 जवान शहीद हो गए थे.

यह भी पढ़ें: नारायणपुर में सरपंच पति की हत्या, नक्सलियों ने JCB समेत कई गाड़ियां फूंकी

9 बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल रहा था : एसपी

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच जगरगुंडा के ताड़मेटला जगलों में मुठभेड़ हुई. इसमें 1 लाख का इनामी नक्सली मड़कम भीमा उर्फ बस्ता भीमा मारा गया है. भीमा जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई 9 बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल रहा था. उसका शव पुलिस अपने साथ सुकमा ले आई है.

नारायणपुर में सरपंच पति की हत्या कर नक्सलियों ने JCB फूंकी

उधर, लगातार पुलिस से मिल रही मात से बौखलाए नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात नारायपुर में सरपंच फुलदाय सलाम के पति बिरजू सलाम की हत्या कर दी. इतना ही नहीं फरसगांव थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने उपद्रव मचाते हुए प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी समेत कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. घटना नारायपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर फरसगांव थाना क्षेत्र की करमरी पंचायत की है. बताया जाता है कि घटना में 30 की संख्या में नक्सली शामिल थे.

यह भी पढ़ें: धमतरी: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

हत्या के बाद पोस्टर-बैनर लगा जारी की चेतावनी...

हत्या की इस घटना को नेलनार एरिया कमेटी के नक्सलियों ने अंजाम दिया है. नक्सलियों ने सरपंच पति बिरजू सलाम पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी कार्यक्रम एवं पुल-पुलिया निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. जबकि नक्सली नहीं चाहते कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विकास का कोई कार्य हो. नक्सलियों ने वहां पोस्टर-बैनर लगाकर ग्रामीणों और प्रशासन के लिए चेतावनी जारी की है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने उखाड़ी थी रेल पटरियां, मालगाड़ी हुई डिरेल

बीते दो दिनों में बीजापुर और सुकमा में हुई मुठभेड़ में अपने एक लाख के इनामी नक्सली साथी की मौत से बौखलाए नक्सलियों ने 27 नवंबर को बंद का ऐलान किया था. इससे पहले नक्सलियों ने भांसी-कमालूर के पास रेल पटरियां उखाड़ दी थीं. इससे दंतेवाड़ा में मालगाड़ी डिरेल हो गई थी. हालांकि घटना में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई. नक्सलियों ने मालगाड़ी के इंजन पर बैनर लगाकर भारत बंद का ऐलान किया था. यह घटना भी शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे की है. नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस करतूत को अंजाम दिया है. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिलते ही भांसी-बचेली थाना के साथ दंतेवाड़ा से डीआरजी की टीम उस क्षेत्र में रवाना कर दी गई है.

बीजापुर/सुकमा/नारायणपुर/दंतेवाड़ा: बीजापुर में शुक्रवार को डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between DRG jawans and Naxalites) हुई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की, लेकिन सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. यह पूरा मामला बीजापुर के मदेड़ थाना (Maded Police Station of Bijapur) क्षेत्र है. एसपी कमलोचन कश्यप (SP Kamlochan Kashyap) ने इसकी पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों को हुआ बड़ा नकुसान

मुखबिर की सूचना पर सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई

एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ में जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ है. वहां खून के निशान मिले हैं. सर्च में नक्सली कैंप से विस्फोटक, पिट्ठू, गड्ढा खोदने के औजार, राशन सामग्री और अन्य सामग्री बरामद हुई है. यह मुठभेड़ करीब 10-15 मिनट तक चली. बता दें कि नक्सल विरोधी अभियान के लिए डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सोमनपल्ली, गौरारम, बंदेपारा निकली थी. इसी दौरान सुबह 9.30 बजे गौरारम और बंदेपारा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई.

मिनपा मुठभेड़ का मुख्य आरोपी था भीमा

इधर, सुकमा के ताड़मेटला- गड़गड़मेंट्टा इलाके में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों के जनमिलिशिया कमांडर मड़कम भीमा उर्फ बस्ता भीमा को ढेर कर दिया. उसका शव बरामद हो चुका है. भीमा पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह करीब डेढ़ वर्ष पहले हुई मिनपा मुठभेड़ का मुख्य आरोपी था. उस मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हुए थे. भीमा ने साल 2020 में ताड़मेटला व बुरकापाल के जंगल में भी आईईडी ब्लास्ट और जवानों पर गोलीबारी की थी, जिसमें कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेड नितिन भालेराव समेत 8 जवान शहीद हो गए थे.

यह भी पढ़ें: नारायणपुर में सरपंच पति की हत्या, नक्सलियों ने JCB समेत कई गाड़ियां फूंकी

9 बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल रहा था : एसपी

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच जगरगुंडा के ताड़मेटला जगलों में मुठभेड़ हुई. इसमें 1 लाख का इनामी नक्सली मड़कम भीमा उर्फ बस्ता भीमा मारा गया है. भीमा जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई 9 बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल रहा था. उसका शव पुलिस अपने साथ सुकमा ले आई है.

नारायणपुर में सरपंच पति की हत्या कर नक्सलियों ने JCB फूंकी

उधर, लगातार पुलिस से मिल रही मात से बौखलाए नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात नारायपुर में सरपंच फुलदाय सलाम के पति बिरजू सलाम की हत्या कर दी. इतना ही नहीं फरसगांव थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने उपद्रव मचाते हुए प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी समेत कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. घटना नारायपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर फरसगांव थाना क्षेत्र की करमरी पंचायत की है. बताया जाता है कि घटना में 30 की संख्या में नक्सली शामिल थे.

यह भी पढ़ें: धमतरी: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

हत्या के बाद पोस्टर-बैनर लगा जारी की चेतावनी...

हत्या की इस घटना को नेलनार एरिया कमेटी के नक्सलियों ने अंजाम दिया है. नक्सलियों ने सरपंच पति बिरजू सलाम पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी कार्यक्रम एवं पुल-पुलिया निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. जबकि नक्सली नहीं चाहते कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विकास का कोई कार्य हो. नक्सलियों ने वहां पोस्टर-बैनर लगाकर ग्रामीणों और प्रशासन के लिए चेतावनी जारी की है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने उखाड़ी थी रेल पटरियां, मालगाड़ी हुई डिरेल

बीते दो दिनों में बीजापुर और सुकमा में हुई मुठभेड़ में अपने एक लाख के इनामी नक्सली साथी की मौत से बौखलाए नक्सलियों ने 27 नवंबर को बंद का ऐलान किया था. इससे पहले नक्सलियों ने भांसी-कमालूर के पास रेल पटरियां उखाड़ दी थीं. इससे दंतेवाड़ा में मालगाड़ी डिरेल हो गई थी. हालांकि घटना में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई. नक्सलियों ने मालगाड़ी के इंजन पर बैनर लगाकर भारत बंद का ऐलान किया था. यह घटना भी शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे की है. नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस करतूत को अंजाम दिया है. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिलते ही भांसी-बचेली थाना के साथ दंतेवाड़ा से डीआरजी की टीम उस क्षेत्र में रवाना कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.