रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन है. वहीं लॉकडाउन के कारण न ट्रेन चल रही है और न ही कोई बस. लॉकडाउन के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है. ऐसे में अन्य प्रदेश से आए मजदूर रोजगार और भोजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण अपने घरों की ओर पैदल ही निकल पड़े हैं.
ETV भारत ने पैदल जा रहे लोगों से बातचीत की तो उनका कहना था कि वह ओडिशा के रहने वाले हैं और वह अपने घर के लिए निकले हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर में वे मजदूरी का काम करते थे, लेकिन घर से बार-बार लोगों को चिंता हो रही है. जिसके कारण वे पैदल ही ओडिशा अपने घर के लिए निकल पड़े हैं. उन्होंने बताया कि वे 200 किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंचेंगे.