रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.जहां पर चार वीर बालक बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा.ये बालक बालिकाओं ने अपनी वीरता का परिचय देकर जिंदगियां बचाने का काम किया है.इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने बलिदानी साहिबजादों को याद भी किया.
-
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज "वीर बाल दिवस" के अवसर पर प्रदेश के 4 बच्चों को उनकी वीरता और साहस के लिए सम्मानित करेंगे।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- श्री साय कोरबा के 16 वर्षीय अमनज्योति जाहीरे, धमतरी से 12 साल की बालिका कुमारी भामेश्वरी निर्मलकर और कुरूद कुमारी जाह्नवी राजपूत , खल्लारी,बागबाहरा की… pic.twitter.com/FrBW1bML6B
">मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज "वीर बाल दिवस" के अवसर पर प्रदेश के 4 बच्चों को उनकी वीरता और साहस के लिए सम्मानित करेंगे।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 26, 2023
- श्री साय कोरबा के 16 वर्षीय अमनज्योति जाहीरे, धमतरी से 12 साल की बालिका कुमारी भामेश्वरी निर्मलकर और कुरूद कुमारी जाह्नवी राजपूत , खल्लारी,बागबाहरा की… pic.twitter.com/FrBW1bML6Bमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज "वीर बाल दिवस" के अवसर पर प्रदेश के 4 बच्चों को उनकी वीरता और साहस के लिए सम्मानित करेंगे।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 26, 2023
- श्री साय कोरबा के 16 वर्षीय अमनज्योति जाहीरे, धमतरी से 12 साल की बालिका कुमारी भामेश्वरी निर्मलकर और कुरूद कुमारी जाह्नवी राजपूत , खल्लारी,बागबाहरा की… pic.twitter.com/FrBW1bML6B
सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं :सोशल मीडिया पर विष्णुदेव साय ने लिखा कि 'वीर बाल दिवस'पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के अमर बलिदानी साहिबजादों की वीरता को कोटि-कोटि नमन करता हूं देश और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर करने वाले, आपकी गौरव गाथा हमेशा सभी को प्रेरित करती रहेगी.
-
'वीर बाल दिवस'पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के अमर बलिदानी साहिबजादों की वीरता को कोटि-कोटि नमन करता हूं
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर करने वाले, आपकी गौरव गाथा हमेशा सभी को प्रेरित करती रहेगी। pic.twitter.com/7gmK7ZBxKv
">'वीर बाल दिवस'पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के अमर बलिदानी साहिबजादों की वीरता को कोटि-कोटि नमन करता हूं
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 26, 2023
देश और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर करने वाले, आपकी गौरव गाथा हमेशा सभी को प्रेरित करती रहेगी। pic.twitter.com/7gmK7ZBxKv'वीर बाल दिवस'पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के अमर बलिदानी साहिबजादों की वीरता को कोटि-कोटि नमन करता हूं
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 26, 2023
देश और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर करने वाले, आपकी गौरव गाथा हमेशा सभी को प्रेरित करती रहेगी। pic.twitter.com/7gmK7ZBxKv
-
'वीर बाल दिवस' के अवसर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के महान बलिदान को कोटि-कोटि नमन।
— Arun Sao (@ArunSao3) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज पूरा देश आदरणीय पीएम श्री @narendramodi जी की घोषणा पर इस दिन को "वीर बाल दिवस" के रूप में मना रहा है।#VeerBalDiwas pic.twitter.com/p2Ps058jUk
">'वीर बाल दिवस' के अवसर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के महान बलिदान को कोटि-कोटि नमन।
— Arun Sao (@ArunSao3) December 26, 2023
आज पूरा देश आदरणीय पीएम श्री @narendramodi जी की घोषणा पर इस दिन को "वीर बाल दिवस" के रूप में मना रहा है।#VeerBalDiwas pic.twitter.com/p2Ps058jUk'वीर बाल दिवस' के अवसर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के महान बलिदान को कोटि-कोटि नमन।
— Arun Sao (@ArunSao3) December 26, 2023
आज पूरा देश आदरणीय पीएम श्री @narendramodi जी की घोषणा पर इस दिन को "वीर बाल दिवस" के रूप में मना रहा है।#VeerBalDiwas pic.twitter.com/p2Ps058jUk
क्यों हो रहा है चारों बच्चों का सम्मान ? : छात्र अमर ज्योति जाहिरे ने पिकनिक के दौरान अपने दोस्त को डूबने से बचाया था. उन्हें साहिबजादा अजीत सिंह वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं छाया विश्वकर्मा ने पागल कुत्ते से अपनी बहन की जान बचाई थी. उन्हें साहिबजादा जुझार सिंह वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जानवी राजपूत ने करंट की चपेट में आए अपने भाई की जान बचाई थी. उन्हें साहिबजादा जोरावर सिंह वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.वहीं भामेश्वरी निर्मलकर ने तालाब में डूबने से दो बालिकाओं को बचाया. उन्हें साहिबजादा फतेह सिंह वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
क्या है वीर बाल दिवस पुरस्कार : देशभर सहित प्रदेशभर में 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के सर्वोच्च बलिदान और साहस की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाता है.इस मौके पर वीरता का परिचय देने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाता है. इस मौके पर उन वीर बच्चों का सम्मान किया जाता है. जिन्होंने जान की बाजी लगाकर अपने स्वजनों और मित्रों की जान बचाई है.