ETV Bharat / state

नशे पर नकेल: 14 कार्टन नशीली दवा जब्त, चार युवक गिरफ्तार - रायपुर में नशीली दवा जब्त

पुलिस ने रायपुर में नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. पुलिस ने एक आरोपी से भारी मात्रा में प्रतिबंधात्मक दवा जब्त किया है. ये आरोपी महाराष्ट्र और ओडिशा से नशीली दवा लाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई करते थे.

four arrested with drug in raipur
नशीली दवाइयों के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 2:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नशीली दवाओं का कारोबार तेजी से फैल रहा है. पुलिस लगातार अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार को नशीली दवाईयों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 14 कार्टन नशीली सिरप जब्त की गई है. पुलिस को महाराष्ट्र और ओडिशा की सप्लाई चेन का भी पता चला है.

आजाद चौक थाना क्षेत्र के ईदगाह भाटा मैदान के पास से पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का लिंक महाराष्ट्र और ओडिशा से बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, तस्कर महाराष्ट्र और ओडिशा से नशीली दवाओं की बड़ी खेप लाकर राज्य के छोटे-छोटे शहरों और कस्बों में डंप करते थे.

लग्जरी कार में लाते थे दवाईयां


पुलिस ने बताया कि संतोषी नगर का रहने वाला शाहरुख इस रैकेट का मास्टरमाइंड है. उसका लिंक ओडिशा और महाराष्ट्र के तस्करों से है और वह छोटे शहरों में डंप की हुई नशीली दवाईयां लग्जरी कार में लेकर आता है. आरोपी सज्जाद हुसैन और शाहबाज खान संजय नगर के रहने वाले हैं और अभिषेक सिंह रायपुरा का रहने वाला है और उनके लिए काम करता है. इनकी जिम्मेदारी बस्ती और मोहल्लों के एजेंटों को नशीली दवाई देने की है. वे अलग-अलग इलाके में घूम-घूमकर नशीली दवाईयों की सप्लाई करते हैं.

पढ़ें: कोरियाः भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार


बीती एक महीनों में 12 से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार

रैकेट के मास्टरमाइंड शाहरुख का ईरानी डेरे से लिंक है. ईरानी डेरे के कुछ लोग नशीली दवाईयों की सप्लाई करते हैं. इससे पहले भी ईरानी डेरे से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बीते एक महीने में पुलिस की नशीली दवा के तस्करों पर ये छठवीं कार्रवाई है. अब तक 12 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


रायपुर: छत्तीसगढ़ में नशीली दवाओं का कारोबार तेजी से फैल रहा है. पुलिस लगातार अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार को नशीली दवाईयों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 14 कार्टन नशीली सिरप जब्त की गई है. पुलिस को महाराष्ट्र और ओडिशा की सप्लाई चेन का भी पता चला है.

आजाद चौक थाना क्षेत्र के ईदगाह भाटा मैदान के पास से पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का लिंक महाराष्ट्र और ओडिशा से बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, तस्कर महाराष्ट्र और ओडिशा से नशीली दवाओं की बड़ी खेप लाकर राज्य के छोटे-छोटे शहरों और कस्बों में डंप करते थे.

लग्जरी कार में लाते थे दवाईयां


पुलिस ने बताया कि संतोषी नगर का रहने वाला शाहरुख इस रैकेट का मास्टरमाइंड है. उसका लिंक ओडिशा और महाराष्ट्र के तस्करों से है और वह छोटे शहरों में डंप की हुई नशीली दवाईयां लग्जरी कार में लेकर आता है. आरोपी सज्जाद हुसैन और शाहबाज खान संजय नगर के रहने वाले हैं और अभिषेक सिंह रायपुरा का रहने वाला है और उनके लिए काम करता है. इनकी जिम्मेदारी बस्ती और मोहल्लों के एजेंटों को नशीली दवाई देने की है. वे अलग-अलग इलाके में घूम-घूमकर नशीली दवाईयों की सप्लाई करते हैं.

पढ़ें: कोरियाः भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार


बीती एक महीनों में 12 से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार

रैकेट के मास्टरमाइंड शाहरुख का ईरानी डेरे से लिंक है. ईरानी डेरे के कुछ लोग नशीली दवाईयों की सप्लाई करते हैं. इससे पहले भी ईरानी डेरे से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बीते एक महीने में पुलिस की नशीली दवा के तस्करों पर ये छठवीं कार्रवाई है. अब तक 12 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.