रायपुर: आरंग विधानसभा के अंतर्गत पलौद ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया की मौजूदगी में आरंग स्थित उनके कार्यालय में पूर्व सरपंच बखरिया राम साहू को कांग्रेस में प्रवेश कराया गया. मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बखरिया साहू को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर उनका कांग्रेस में स्वागत किया.
पूर्व सरपंच बखरिया साहू ने इस मौके पर प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों, गरीबों और जरूरतमंदों के हित में काम छत्तीसगढ़ में हो रहा है. वे सरकार की इन्हीं कल्याणकारी कामों को देखते हुए और क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया के सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
कांग्रेस की नीति से प्रभावित
बखरिया साहू ने कहा कि, मंत्री शिव कुमार डहरिया ने आरंग विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में चहुंमुखी विकास के लिए कई योजनाओं को स्वीकृति दी है. जिसके कारण क्षेत्र के गरीबों और जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को वे गांव-गांव में वे पहुंचाएंगे और सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने में मदद करेंगे.
कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग के अध्यक्ष कोमल साहू, जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन सहित आरंग क्षेत्र के कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री शिव कुमार डहरिया से आरंग क्षेत्र के बारे में भी चर्चा की.