रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे राजेश मूणत ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जब से सत्ता में आई है. चारों तरफ निराशा का वातावरण है. भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन इस सरकार की पहचान बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश को कर्ज के मकड़जाल में उलझा देने के बावजूद विकास के सारे काम ठप पड़े हैं. नई परियोजना की बात तो सोचना भी संभव नहीं है. पहले से बनी सड़क का भी मेंनटेंस नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में विश्वस्तरीय नया रायपुर, अटल नगर में आज दुर्व्यवस्था भी कांग्रेस सरकार की नाकामी का एक बड़ा उदाहरण हैं.
पढ़ें : मुठभेड़ में ढेर नक्सली का शव दंतेवाड़ा लाया गया
भाजपा ने किया था विकास-मूणत
मूणत ने कहा कि पिछड़ापन और पलायन को कांग्रेस ने पहले भी छत्तीसगढ़ की पहचान बना कर रखा था. वह प्रदेश देखते ही देखते भाजपा शासन में अवसर और विकास का प्रतीक बन गया था. देश में सबसे आधुनिक नया रायपुर को देखने के लिए देश-विदेश की हस्तियां छत्तीसगढ़ पहुंच रही थी. उस शहर का रख-रखाव तक नहीं करा पाना कांग्रेस की नाकामी है. इसके लिए उसे शर्मिन्दा होना चाहिए.
हरदीप सिंह पुरी का छत्तीसगढ़ दौरा
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. उनसे यह आग्रह करेंगे कि वे स्मार्ट सिटी के अंतर्गत दिए गए विभिन्न राशि के दुरुपयोग की जांच कराएं. यह मांग होगी कि एक समिति गठित कर स्मार्ट सिटी से संबंधित कार्यों का ऑडिट कराया जाए. ताकि शासकीय फंड का गैरवाजिब अनर्गल खर्च रुके. साथ ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगे.