रायपुर: कांग्रेस की तरफ से आर्थिक नाकेबंदी को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, 'आर्थिक नाकेबंदी करके ये सरकार अपने राज्य का ही नुकसान करेगी'.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, 'पूरे देश के लिए एक संघीय व्यवस्था है, उसमें सभी राज्यों के लिए एक नियम और एक संविधान हैं'.
पढ़ें- धान खरीद: केंद्र और राज्य में घमासान, छत्तीसगढ़ का अन्नदाता परेशान
उन्होंने कहा कि, 'कोई राज्य सरकार अपने ही राज्य में आर्थिक नाकेबंदी करे ये बड़े अजीब और दुर्भाग्यजनक हालात हैं. ऐसा करके ये सरकार अपने ही राज्य की जनता का नुकसान करेगी'.