राजनांनदगांव : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांनदगांव के महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आगामी मैच के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी दी.
रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, 'राजनांदगांव के महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में शामिल होकर युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. सभी खिलाड़ियों की यह खेल भावना #FitIndia के दिशा में देश को आगे बढ़ायेगी, सभी खिलाड़ियों को आगामी मैच के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.