रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्थापना दिवस के अवसर पर एकात्म परिसर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ध्वजारोहण किया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवा का संकल्प ही भाजपा का उद्देश्य है. विपक्ष की कोख से जन्मी पार्टी आज दो सांसदों से तीन सौ तीन सांसदों के साथ देश में जनता की सेवा कर रही है. बीजेपी ने दुनिया को अटल और मोदी जैसा सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व दिया.
अंतिम व्यक्ति तक मिले शासन की योजनाओं का लाभ
डॉ रमन सिंह ने कहा कि भाजपा के चरित्र में सदैव राष्ट्र प्रथम रहा है. राष्ट्र में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना. उनका जीवन स्तर ऊपर उठाना हमारा उद्देश्य रहा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को संदेश देते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी का मुकाबला हमे धैर्य के साथ करना है. इसके समूल निराकरण होते तक प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी का एक भी कार्यकर्ता शांति के साथ नहीं बैठेगा.
बिलासपुर में बीजेपी स्थापना दिवस पर नेता प्रतिपक्ष ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मैंने आज से 41 वर्ष पहले 1980 में मुंबई में भाजपा का स्थापना होते देखा है. स्थापना के समय नेताओं का जो सपना था वह सपना आज साकार होते भी देख रहे हैं. आज दिन है इस सफलता के लिए जिन्होंने अपना जीवन और सर्वस्व दिया उन्हें याद कर , उनके दिखाए रास्ते पर चलने का.
भाजपा के सभी मंडलों में हुआ ध्वजारोहण
ध्वजारोहण के बाद कोविड-19 नियमो का पालन करते हुए भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना. भाजपा रायपुर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि भाजपा कार्यालय के अलावा शहर के सभी मंडलों और वार्डों में स्थापना दिवस मनाया गया.