रायपुर: देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संकट गहराता दिख रहा है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने तबलीगी जमात को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि, 'अगर ये मरकज की घटना नहीं होती तो शायद भारत में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा आज आधे से भी कम होता.'
'ऐसा करने से हो रहा आबादी का नुकसान'
उन्होंने कहा कि, 'ये गैर जिम्मेदाराना काम किया गया है. जो लोग पूरे भारत में फैल गए और सामने नहीं आए. इससे न केवल उनको नुकसान हो रहा है, बल्कि, उनके परिवार और वहां की आबादी को भी नुकसान हो रहा है.'
आम जनता से की अपील
अजित जोगी ने ETV भारत के माध्यम से आम जनता से अपील करते हुए कहा कि, 'इस बीमारी को हलके में नहीं लेना है. बहुत ही खतरनाक बीमारी है. 1918 में जो स्पेनिश इन्फ्लूएंजा की बीमारी में देश के सवा करोड़ लोग मारे गए थे, ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि,'हमको पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, लॉकडाउन का पालन करना चाहिए, बार-बार हाथ धोएं, मास्क लगाएं और यह बहुत छोटी-छोटी बाते हैं इनका पालन करें.'