रायपुर: जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण के लिए 18 नवंबर को लॉटरी निकाली जाएगी, जिसके लिए आम सूचना जारी कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के मुताबिक पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ ने पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की सूचना जारी कर दी है.
जारी सूचना के मुताबिक स्थानों के आबंटन के लिए 18 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन रायपुर के कन्वेंशन हॉल में लॉटरी की प्रक्रिया शुरू होगी.
पढ़ें- सिरपुर के प्रवास पर रहे CM भूपेश, पुरातात्विक स्थलों का किया निरीक्षण
जारी सूचना में बताया गया है कि, छत्तीसगढ़ राज्य के 27 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण के निर्धारण और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित महिलाओं के स्थानों के आबंटन के लिए लॉटरी निकालने के प्रयोजन के लिए प्रक्रिया पूरी की जाएगी.