ETV Bharat / state

प्रदेश में नमक की कोई कमी नहीं, पर्याप्त स्टॉक: मंत्री अमरजीत भगत

author img

By

Published : May 12, 2020, 4:54 PM IST

Updated : May 12, 2020, 11:24 PM IST

प्रदेश में कई जगहों पर नमक की कमी होने की अफवाह फैल रही है, जिसे लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने स्पष्ट किया है कि नमक की कोई कमी नहीं है, इसलिए कोई चिंता नहीं करें. उन्होंने कहा कि अगर अधिक रेट पर नमक बेचने की शिकायत मिली, तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.

Food minister Amarjeet Bhagat clarified the rumor of salt in the market in raipur
बाजार में नमक की कमी अफवाह

रायपुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में नमक नहीं मिलने की अफवाह आग की तरह फैल गई है. लोग घरों से निकलकर दुकानों में पहुंचने लगे हैं और एक-एक बोरी नमक खरीदकर घरों में स्टॉक कर रहे हैं. इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने स्पष्ट किया है कि बाजार में नमक की कमी नहीं है, न चिंता की कोई बात है. यदि अधिक रेट पर नमक बेचने की शिकायत मिली, तो दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नमक की कमी अफवाह को मंत्री अमरजीत भगत ने किया स्पष्ट

पढ़ें-नमक की कमी की अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई: प्रवीण तिवारी

विश्व में फैली महामारी के बीच प्रदेश में नमक को लेकर फैली अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा दी है. हर किसी की जबान पर नमक का ही जिक्र है. कुछ लोग दुकानों पर नमक खरीदने पहुंचे, लेकिन दुकानदारों ने नमक नहीं है, कहकर ग्राहक को वापस भेज दिया. रायपुर सहित कई जगहों पर लोग दर्जनों की तादाद में नमक के पैकेट खरीदकर ले जा रहे हैं, जिसका फायदा दुकानदार अच्छी तरह उठा रहे हैं. कई जगहों पर 10 रुपए का नमक लगभग 100 रुपए तक बिक रहा है.

पढ़ें- नमक की कमी की अफवाह, खाद्य विभाग ने हालात को बताया सामान्य

पढ़ें- बालोद: गुंडरदेही के बाजारों में हुई नमक की कमी, कालाबाजारी की आशंका


इस संबंध में जानकारी ली गई, तो लोगों का कहना था कि उन्हें जानकारी मिली है कि नमक का स्टॉक खत्म हो चुका है, लेकिन खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नमक और अन्य सभी आवश्यक खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में है. अगर प्रदेश में कहीं कोई कालाबाजारी करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रायपुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में नमक नहीं मिलने की अफवाह आग की तरह फैल गई है. लोग घरों से निकलकर दुकानों में पहुंचने लगे हैं और एक-एक बोरी नमक खरीदकर घरों में स्टॉक कर रहे हैं. इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने स्पष्ट किया है कि बाजार में नमक की कमी नहीं है, न चिंता की कोई बात है. यदि अधिक रेट पर नमक बेचने की शिकायत मिली, तो दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नमक की कमी अफवाह को मंत्री अमरजीत भगत ने किया स्पष्ट

पढ़ें-नमक की कमी की अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई: प्रवीण तिवारी

विश्व में फैली महामारी के बीच प्रदेश में नमक को लेकर फैली अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा दी है. हर किसी की जबान पर नमक का ही जिक्र है. कुछ लोग दुकानों पर नमक खरीदने पहुंचे, लेकिन दुकानदारों ने नमक नहीं है, कहकर ग्राहक को वापस भेज दिया. रायपुर सहित कई जगहों पर लोग दर्जनों की तादाद में नमक के पैकेट खरीदकर ले जा रहे हैं, जिसका फायदा दुकानदार अच्छी तरह उठा रहे हैं. कई जगहों पर 10 रुपए का नमक लगभग 100 रुपए तक बिक रहा है.

पढ़ें- नमक की कमी की अफवाह, खाद्य विभाग ने हालात को बताया सामान्य

पढ़ें- बालोद: गुंडरदेही के बाजारों में हुई नमक की कमी, कालाबाजारी की आशंका


इस संबंध में जानकारी ली गई, तो लोगों का कहना था कि उन्हें जानकारी मिली है कि नमक का स्टॉक खत्म हो चुका है, लेकिन खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नमक और अन्य सभी आवश्यक खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में है. अगर प्रदेश में कहीं कोई कालाबाजारी करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 12, 2020, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.