रायपुर : छत्तीसगढ़ में सभी राशन कार्डधारकों को फरवरी और मार्च 2020 का चावल एक साथ देने का फैसला लिया गया है. खाद्य विभाग ने इसके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानों को एकमुश्त चावल आवंटन के आदेश जारी किए हैं. दोनों महीनों का चावल फरवरी में ही उपभोक्ताओं को दे दिया जाएगा. इसके लिए सरकार ने चावल उत्सव का आयोजन करने की बात कही है.
राशन कार्डधारक अपनी सुविधा के मुताबिक एक ही महीने में दो महीने का चावल एक साथ उठा सकते हैं. हालांकि सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए दो महीने का चावल एक साथ लेने के लिए कोई बाध्यता लागू नहीं की है. उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार फरवरी महीने का चावल फरवरी में और मार्च महीने का चावल मार्च में उचित मूल्य की दुकान से ले सकते हैं.
कलेक्टर को दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ के 56 लाख 48 हजार अंत्योदय, प्राथमिकता, एकता निराश्रित, अन्नपूर्णा और निःशक्त राशन कार्डधारकों को नमक, चना, शक्कर और बस्तर संभाग में वितरण के लिए गुड़ का आवंटन फरवरी महीने के लिए जारी किया गया है. इसके अलावा सामान्य (एपीएल) राशन कार्डधारकों के लिए भी फरवरी का आवंटन जारी किया गया है. खाद्य विभाग से जारी खाद्यान्न आवंटन आदेश में प्रदेश के प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में एक सप्ताह से 15 दिनों तक के लिए बड़ी मात्रा में चावल रखने के लिए सुरक्षित स्थान की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टर्स को दिए गए हैं.