रायपुर : कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सरकार ने सभी तरह के परिवहनों को बंद करा दिया था, लेकिन भारत सरकार ने 25 मई से हवाई यात्रा सेवा शुरू करने के लिए परमिशन दे दिया है. जिसके बाद रायपुर एयरपोर्ट ( स्वामी विवेकांद एयरपोर्ट) से दिल्ली , हैदराबाद , कोलकाता , बेंगलुरु के लिए विमान उड़ान भर सकेंगे.
इस दौरान एयरपोर्ट प्रबंधन को सुरक्षा की नजर से कुछ बातों को ध्यान रखने के लिए कहा गया है. आरोग्य सेतु एप यात्रियों के स्मार्टफोन में रहना अनिवार्य है और उसमें ग्रीन बैंड शो होना चाहिए, रेड बैंड दिखने पर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से सलाह लेने के बाद यात्री को अंदर जाने दिया जाएगा.
सुरक्षा का पूरा इंतजाम
एयरपोर्ट अथॉरिटी हेड राकेश सहाय ने बताया कि यात्रियों की 100 फीसदी वेब चेकिंग होगी. यात्री अपना बोर्डिंग कार्ड घर से ही मोबाइल पर ले सकते हैं और एयरपोर्ट पर कांटेक्ट लेंस एक्सपीरियंस दिया जाएगा. कहीं पर भी दो व्यक्ति एक- दूसरे को किसी भी प्रकार से जैसै कागज आदि माध्यम से भी टच न कर सकें इस बात का ध्यान रखा जाएगा. इसका इंतजाम किया गया है.
एयरपोर्ट में सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान
उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को एयरपोर्ट और फ्लाइट में सफर के दौरान मास्क लगाना जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एयरपोर्ट पर मार्क बनाया गया है जिसको फॉलो कर यात्री अपनी सुरक्षा कर पाएंगे एयरपोर्ट में जितने कर्मचारी हैं उनको जॉब सेंसटिविटी के अनुसार मास्क और पीपीई किट भी दिए गए हैं. साथ ही पूरे एयरपोर्ट बिल्डिंग को सैनिटाइज किया गया है.
एयरपोर्ट को किया गया सैनिटाइज
उन्होंने बताया कि जो यात्री बैग लेकर आ रहे हैं, उसे भी सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही रायपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के बैंग को भी पहले सैनिटाइज किया जाएगा. सिक्योरिटी चेकिंग एरिया में पहले 100 ML की लिक्विड परमिटेड थी, लेकिन अब भारत सरकार ने सैनिटाइजर के लिए 350 ML परमिट किया है. जिससे अब 350 ML का सैनिटाइजर साथ में लेकर चल सकते हैं, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से पूरे एयरपोर्ट पर सभी जगहों में ऑटोमेटिक कांटेक्ट लेंस सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है.