ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: नन्हे हाथों से मास्क बनाकर लोगों को जागरूक कर रही नायशा

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाए कर रहे हैं. ऐसे में रायपुर की इस नन्हीं बच्ची घर बैठे मास्क बनाकर सुरक्षित रहने का संदेश दे रही है.

girl making mask
नन्ही सिपाही कर रही जागरूक
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 8:03 PM IST

रायपुर: कोरोना को हराने के लिए पूरा देश एकजुट है. देश और दुनिया के तमाम बड़े सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने अंदाज में कोरोना से बचने के उपाय सुझा रहे हैं. इसी बीच राजधानी की एक नन्ही बच्ची नायसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो मास्क बनाते हुए नजर आ रही है.

पांच साल की कोरोना वॉरियर

आम तौर पर 5 साल की उम्र में बच्चों को सैनिटाइजेशन मास्क, सोशल डिस्टेंस जैसे शब्दों के मायने भी नहीं मामलू होते. लेकिन इस वैश्विक महामारी ने इतनी कम उम्र के बच्चों को भी सतर्क रहना सिखाया है. नायसा इन दिनों घर पर फ्री समय में मास्क बना रहीं हैं और लोगों को ये संदेश देने की कोशिश कर रही हैं कि इस वायरस से कैसे बचा जा सकता है.

girl making mask
मास्क बनाती नन्ही सिपाही

होमवर्क से मिली प्रेरणा

पहली क्लास की इस छात्र को स्कूल से एक प्रोजेक्ट के तहत मास्क बनाने का होमवर्क दिया गया था. इससे प्रेरणा लेकर उसने मास्क बनाना शुरू किया. नायशा के पिता विनोद पेशे से डॉक्टर हैं. ऐसे में उसे घर पर ही कोरोना से बचने के लिए बरती जा रही सावधानी की सीख मिल रही है.

girl making mask
लोगों को कर रही जागरूक

नायशा ने शेयर किया वीडियो

टेकनोलॉजी कि इस दौर में बच्चे मोबाइल का जिस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं वो किसी से छिपा नहीं है. नायसा ने भी अपने पिता के सोशल एकाउंट के जरिए अपनी ये प्यारी बातें शेयर की हैं. जिससे हम सीख लेकर कोरोना के इस जंग में जीत हासिल कर सकते हैं.

रायपुर: कोरोना को हराने के लिए पूरा देश एकजुट है. देश और दुनिया के तमाम बड़े सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने अंदाज में कोरोना से बचने के उपाय सुझा रहे हैं. इसी बीच राजधानी की एक नन्ही बच्ची नायसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो मास्क बनाते हुए नजर आ रही है.

पांच साल की कोरोना वॉरियर

आम तौर पर 5 साल की उम्र में बच्चों को सैनिटाइजेशन मास्क, सोशल डिस्टेंस जैसे शब्दों के मायने भी नहीं मामलू होते. लेकिन इस वैश्विक महामारी ने इतनी कम उम्र के बच्चों को भी सतर्क रहना सिखाया है. नायसा इन दिनों घर पर फ्री समय में मास्क बना रहीं हैं और लोगों को ये संदेश देने की कोशिश कर रही हैं कि इस वायरस से कैसे बचा जा सकता है.

girl making mask
मास्क बनाती नन्ही सिपाही

होमवर्क से मिली प्रेरणा

पहली क्लास की इस छात्र को स्कूल से एक प्रोजेक्ट के तहत मास्क बनाने का होमवर्क दिया गया था. इससे प्रेरणा लेकर उसने मास्क बनाना शुरू किया. नायशा के पिता विनोद पेशे से डॉक्टर हैं. ऐसे में उसे घर पर ही कोरोना से बचने के लिए बरती जा रही सावधानी की सीख मिल रही है.

girl making mask
लोगों को कर रही जागरूक

नायशा ने शेयर किया वीडियो

टेकनोलॉजी कि इस दौर में बच्चे मोबाइल का जिस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं वो किसी से छिपा नहीं है. नायसा ने भी अपने पिता के सोशल एकाउंट के जरिए अपनी ये प्यारी बातें शेयर की हैं. जिससे हम सीख लेकर कोरोना के इस जंग में जीत हासिल कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 20, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.