ETV Bharat / state

रायपुर में कोरोना से अब तक पांच पुलिसकर्मियों की मौत - ASI dies of corona in Raipur

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं. रायपुर में एएसआई टी एक्का की कोरोना से मौत हो गई है. चंद दिनों में पांच पुलिसकर्मियों की मौत.

Five policemen died due to Corona Infection
कोरोना से अब तक पांच पुलिसकर्मियों की मौत
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 5:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स पर भी कोरोना कहर बनकर टूटा है. अब तक कुल पांच पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो गई है. शनिवार को रायपुर में एएसआई टी एक्का की कोरोना से मौत हो गई. टी एक्का ट्रैफिक विभाग में हाईवे पर पेट्रोलिंग का काम करते थे.

कोरोना की गिरफ्त में कोरोना वॉरियर्स

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए दिन-रात अपनी जिम्‍मेदारी निभाने वाले पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब तक राजधानी में पांच पुलिसकर्मियों की कोरोना ने जान ले ली है. जबकि 125 पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से जूझ रहें हैं.

कोरोना से हुए पुलिस कर्मियों की मौत

9 अप्रैल को ट्रैफिक थाना में पदस्थ हवलदार उदय राम ध्रुव कोरोना संक्रमित मिले थे. पॉजिटिव मिलने के बाद एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई. रायपुर के कोतवाली थाने में पदस्थ महिला आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी. वहीं एक दूसरे पुलिसकर्मी भोजराज बिसेन ने भी कोरोना की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया था.

रायपुर में कोरोना से अबतक तीन पुलिसकर्मियों की मौत

पुलिस विभाग में शोक

पुलिस विभाग में कोरोना से हो रही मौतों के बाद पूरा महकमा शोक में डूबा हुआ है. आपको बता दें छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 14912 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 11807 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं दूसरी ओर 138 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 5580 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. कोरोना से लगातार राजधानी रायपुर और दुर्ग में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. हर ओर इस बीमारी का कहर देखने को मिल रहा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स पर भी कोरोना कहर बनकर टूटा है. अब तक कुल पांच पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो गई है. शनिवार को रायपुर में एएसआई टी एक्का की कोरोना से मौत हो गई. टी एक्का ट्रैफिक विभाग में हाईवे पर पेट्रोलिंग का काम करते थे.

कोरोना की गिरफ्त में कोरोना वॉरियर्स

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए दिन-रात अपनी जिम्‍मेदारी निभाने वाले पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब तक राजधानी में पांच पुलिसकर्मियों की कोरोना ने जान ले ली है. जबकि 125 पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से जूझ रहें हैं.

कोरोना से हुए पुलिस कर्मियों की मौत

9 अप्रैल को ट्रैफिक थाना में पदस्थ हवलदार उदय राम ध्रुव कोरोना संक्रमित मिले थे. पॉजिटिव मिलने के बाद एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई. रायपुर के कोतवाली थाने में पदस्थ महिला आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी. वहीं एक दूसरे पुलिसकर्मी भोजराज बिसेन ने भी कोरोना की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया था.

रायपुर में कोरोना से अबतक तीन पुलिसकर्मियों की मौत

पुलिस विभाग में शोक

पुलिस विभाग में कोरोना से हो रही मौतों के बाद पूरा महकमा शोक में डूबा हुआ है. आपको बता दें छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 14912 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 11807 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं दूसरी ओर 138 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 5580 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. कोरोना से लगातार राजधानी रायपुर और दुर्ग में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. हर ओर इस बीमारी का कहर देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.