ETV Bharat / state

रायपुर: ट्रक खड़ा करने पर जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार - खमतराई ट्रांसपोर्ट नगर

रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपियों को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी ट्रक खड़ा करने के नाम पर विवाद कर रहे थे.

Five accused arrested in raipur
जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:44 AM IST

रायपुर: ट्रक खड़ा करने के दौरान हुए मामूली विवाद में धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था.

प्रार्थी के मुताबिक, 13 जुलाई की रात अलंकार कंपनी उरला से माल भरकर ट्रांसपोर्ट नगर पार्किग नंबर 3 में वो गाड़ी लगाने आ रहा था. जैसे ही बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रात्रि करीब 9:45 बजे ट्रक पहुंचा कि कुछ लड़के हाथ में डंडा, रॉड लिए आगे की गाड़ी को चेक करते प्रार्थी के गाड़ी के पास आए और उनके ट्रक के दोनों तरफ के गेट को डंडे से पीटने लगे. आशीष दुबे, प्रकाश दुबे, रामराज सिंह और रिजवान ने ट्रक ड्राइवर को नीचे उतारा और मारपीट करने लगे.

Five accused arrested in raipur
जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

हेल्पर पर चाकू से किया वार

आशीष दुबे और कुछ लड़के खलासी साइड की गेट खोलकर ट्रक पर चढ़ गए और हेल्पर मोनू जायसवाल वार करने लगे. जिससे मोनू जायसवाल के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. मोनू जायसवाल खून से लथपथ हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया

अज्ञात आरोपियों की तलाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना खमतराई की टीम ने प्रार्थी और आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की. पीड़ित के बताए गए नामजद आरोपियों आशीष कुमार दुबे, रामराज सिंह, दीपक दुबे, प्रकाश कुमार दुबे और मोहम्मद रिजवान को ट्रांसपोर्ट नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

बिहार और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी

बताया जा रहा है कि सभी आरोपी मूलतः बिहार और उत्तरप्रदेश के निवासी हैं, जो ट्रांसपोर्ट लाइन से जुड़े हुए हैं. ये सभी ड्राइवरी और खलासी का काम करते हैं. पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल डंडा, चाकू और राॅड बरामद किया है.

रायपुर: ट्रक खड़ा करने के दौरान हुए मामूली विवाद में धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था.

प्रार्थी के मुताबिक, 13 जुलाई की रात अलंकार कंपनी उरला से माल भरकर ट्रांसपोर्ट नगर पार्किग नंबर 3 में वो गाड़ी लगाने आ रहा था. जैसे ही बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रात्रि करीब 9:45 बजे ट्रक पहुंचा कि कुछ लड़के हाथ में डंडा, रॉड लिए आगे की गाड़ी को चेक करते प्रार्थी के गाड़ी के पास आए और उनके ट्रक के दोनों तरफ के गेट को डंडे से पीटने लगे. आशीष दुबे, प्रकाश दुबे, रामराज सिंह और रिजवान ने ट्रक ड्राइवर को नीचे उतारा और मारपीट करने लगे.

Five accused arrested in raipur
जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

हेल्पर पर चाकू से किया वार

आशीष दुबे और कुछ लड़के खलासी साइड की गेट खोलकर ट्रक पर चढ़ गए और हेल्पर मोनू जायसवाल वार करने लगे. जिससे मोनू जायसवाल के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. मोनू जायसवाल खून से लथपथ हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया

अज्ञात आरोपियों की तलाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना खमतराई की टीम ने प्रार्थी और आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की. पीड़ित के बताए गए नामजद आरोपियों आशीष कुमार दुबे, रामराज सिंह, दीपक दुबे, प्रकाश कुमार दुबे और मोहम्मद रिजवान को ट्रांसपोर्ट नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

बिहार और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी

बताया जा रहा है कि सभी आरोपी मूलतः बिहार और उत्तरप्रदेश के निवासी हैं, जो ट्रांसपोर्ट लाइन से जुड़े हुए हैं. ये सभी ड्राइवरी और खलासी का काम करते हैं. पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल डंडा, चाकू और राॅड बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.