रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मतदान को कुछ दिन हीं बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. कोई दल एक के बाद एक घोषणा कर रहा है, तो कोई गारंटी दे रहा है. लेकिन हैरानी की बात है कि भाजपा ने अब तक एक भी घोषणा नहीं की है. हालांकि कांग्रेस एक के बाद एक रोज नई नई घोषणा कर मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस के वादों से युवा प्रभावित: अब तक कांग्रेस ने लगभग 17 घोषणाएं चुनाव के मद्देनजर किये हैं. इसमें युवाओं से संबंधित घोषणाएं भी शामिल हैं. खासकर सरकारी स्कूल कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक युवाओं को निशुल्क शिक्षा देने का वादा कांग्रेस ने किया है. इसके अलावा कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, गैस में ₹500 की सब्सिडी सहित कई घोषणा की गई है. जिसे लेकर युवा भी आकर्षित हो रहे हैं. युवाओं का कहना है कि कांग्रेस द्वारा किये गए घोषणाएं काफी अच्छी है. पहले भी जो कांग्रेस ने वादे किए थे, उसमें कई वादे पूरे किए गए हैं. हालांकि कई वादे अधूरे रहे हैं. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में कांग्रेस के द्वारा लिया गया निर्णय काफी अच्छा है. युवाओं का कहना है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने स्थानीय तीज-त्योहार और संस्कृति को भी बढ़ावा दिया है.
वर्तमान सरकार पहले की अपेक्षा ज्यादा भरोसेमंद: इसके अलावा आगामी सरकार से युवाओं को उम्मीद है कि रोजगार के क्षेत्र में भी आने वाली सरकारों को सोचना चाहिए. इस दौरान युवा पीएससी जैसे घोटालों को रोके जाने के लिए ठोस कदम उठाने जाने की भी बात कही. उनका कहना था कि इस घोटाले से युवाओं में सरकार की अच्छी छवि नहीं जा रही है. हालांकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भी युवाओं ने तारीफ की. लेकिन उनका कहना था कि वर्तमान सरकार पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर काम की है.