रायपुर : बस्तर लोकसभा सीट के लिए चुनाव सम्पन्न होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि, 'हरिमरका में आजादी के बाद पहली बार मतदान हुआ है'.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, 'सुकमा के नागरगुंडा के लोगों ने 13 साल बाद वोटिंग की है'. लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर फेंककर लगातार चुनाव का बहिष्कार करने की अपील और ग्रामीणों को धमकी भी दी जा रही थी.
लेकिन लोगों ने बडी़ संख्या में घरों से बाहर निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया और विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.