रायपुरः अंतागढ़ टेपकांड के गवाह फिरोज सिद्दीकी के वकील ने पुलिस के खिलाफ कोर्ट में आवेदन दिया है. फिरोज को 24 घंटे के भीतर कोर्ट में पेश नहीं करने का आरोप लगाते हुए CRPC की धारा 167 के तहत ACJM पंकज आलोक तिर्की की कोर्ट में आवेदन दिया है.
बता दें फिरोज सिद्दीकी को पुलिस ने एक करोड़ 90 लाख की वसूली करने के मामले में दबोच लिया है. सिविल लाइंस पुलिस ने फिरोज को मंगलवार उसके निवास से गिरफ्तार किया.
'अंतागढ़-2 आना बाकी'
फिरोज सीद्दिकी ने कल मीडिया में बयान जारी कर कहा था कि उन्हें जान का खतरा है. साथ ही सिद्दीकी ने SIT जांच पर भी सवाल उठाए थे. पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले फिरोज सीद्दिकी ने मीडिया में अपना बयान भेजकर कहा कि अभी अंतागढ़ टेप-2 आना बाकी है, जिसमें कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे, इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. आधी रात बगैर वारंट के पुलिस ने दबिश दिया है, मुझे जान से मारने की कोशिश हो रही है.