ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने बना 'एनिमल', पुराने प्रेमी ने रची हत्या की साजिश - Murder plot to teach girlfriend

Murder plot to teach girlfriend, Raipur Crime News लव ट्रायंगल में बिजनेस मैन को गोली मारने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये बदमाशों में एक व्यापारी भी शामिल है. पकड़े गए व्यापारी ने गर्लफ्रेंड के पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए गुंडे को दिया था कांट्रेक्ट किलिंग का काम. Businessman shot in love triangle, Firing on Raipur businessman in love triangle

Firing on Raipur businessman in love triangle
लव ट्रायंगल में बिजनेस मैन को गोली मारने वाले गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2023, 5:10 PM IST

रायपुर: तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभांडी में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस की थ्योरी के मुताबिक कारोबारी संदीप जैन को अमन शर्मा नाम के शख्स ने गोली मारी थी. पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले सुनील केडिया और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम करने वाले अमन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में अमन शर्मा ने बताया कि वो ओडिशा का रहने वाला है. आरोपी अमन शर्मा को सुनील केडिया ने संपर्क कर रायपुर बुलाया था. रायपुर आने पर केडिया ने अमन शर्मा को कारोबारी संदीप जैन की हत्या की सुपारी सौंपी थी. अमन शर्मा ने बुधवार को लाभांडी के पुराने शराब भट्टी पर संदीप जैन को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. फिलहाल संदीप जैन की हालत खतरे से बाहर है.

लव ट्रायंगल में हत्या की साजिश: पुलिस की पूछताछ में हत्या की सुपारी देने वाले कारोबारी सुनील केडिया ने कई राज खोले हैं. केडिया ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि लड़की को उसने दिल्ली में फ्लैट खरीदकर दिलाया था. लड़की ने उससे कहा था कि उसकी दोस्ती सिर्फ उसी से है. बाद में सुनील केडिया को पता चला कि रायपुर का ही एक कारोबारी लड़की के टच में है. दूसरे लड़के से दोस्ती की बात सुनील केडिया को नागवार गुजरी और दिल्ली जाकर उसने लड़की को डराया धमकाया. कारोबारी के डराने धमकाने के बाद भी लड़की ने संदीप जैन से बातचीत नहीं छोड़ी जिसके बाद सुनील केडिया ने संदीप जैन को रास्ते से हटाने की ठान ली. सुनील केडिया ने ओडिशा के बदमाश को संदीप जैन के हत्या की सुपारी दी. बदमाश अमन ने संदीप जैन को गोली भी मार दी लेकिन वो बच गया.

पुलिस के सामने कबूल किया गुनाह: पुलिस के सामने कारोबारी सुनील केडिया और बदमाश अमन शर्मा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. सुनील केडिया ने बताया कि वो लड़की को दिल्ली के द्वारका में फ्लैट खरीदकर भी दिया. लेकिन वो दगाबाजी पर उतर आई. लड़की की दगाबाजी से वो इतना परेशान हो गया कि उसने पहले तो लड़की को प्लैट से बाहर किया और मकान को बेच दिया. गर्लफ्रेंड को घर से बाहर निकालने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ. बदला लेने के इरादे से बाद में सुनील केडिया ने कारोबारी संदीप जैन को रास्ते से हटाने की ठानी और उसने पूरी साजिश के तार बिछाए.

'चार दिन इश्क और फिर कह दो अलविदा', बड़ी दिलचस्प है 'किराए की गर्लफ्रेंड', डिमांड है HIGH
वीडियो कॉल में गर्लफ्रेंड के सामने युवक का खौफनाक कदम, पिता के आने से पहले पहुंची मौत
जिस बेटे की सिर कटी लाश पर आंसू बहाता रहा परिवार, वह गर्लफ्रेंड के साथ घूमता मिला, पढ़िए डिटेल

रायपुर: तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभांडी में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस की थ्योरी के मुताबिक कारोबारी संदीप जैन को अमन शर्मा नाम के शख्स ने गोली मारी थी. पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले सुनील केडिया और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम करने वाले अमन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में अमन शर्मा ने बताया कि वो ओडिशा का रहने वाला है. आरोपी अमन शर्मा को सुनील केडिया ने संपर्क कर रायपुर बुलाया था. रायपुर आने पर केडिया ने अमन शर्मा को कारोबारी संदीप जैन की हत्या की सुपारी सौंपी थी. अमन शर्मा ने बुधवार को लाभांडी के पुराने शराब भट्टी पर संदीप जैन को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. फिलहाल संदीप जैन की हालत खतरे से बाहर है.

लव ट्रायंगल में हत्या की साजिश: पुलिस की पूछताछ में हत्या की सुपारी देने वाले कारोबारी सुनील केडिया ने कई राज खोले हैं. केडिया ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि लड़की को उसने दिल्ली में फ्लैट खरीदकर दिलाया था. लड़की ने उससे कहा था कि उसकी दोस्ती सिर्फ उसी से है. बाद में सुनील केडिया को पता चला कि रायपुर का ही एक कारोबारी लड़की के टच में है. दूसरे लड़के से दोस्ती की बात सुनील केडिया को नागवार गुजरी और दिल्ली जाकर उसने लड़की को डराया धमकाया. कारोबारी के डराने धमकाने के बाद भी लड़की ने संदीप जैन से बातचीत नहीं छोड़ी जिसके बाद सुनील केडिया ने संदीप जैन को रास्ते से हटाने की ठान ली. सुनील केडिया ने ओडिशा के बदमाश को संदीप जैन के हत्या की सुपारी दी. बदमाश अमन ने संदीप जैन को गोली भी मार दी लेकिन वो बच गया.

पुलिस के सामने कबूल किया गुनाह: पुलिस के सामने कारोबारी सुनील केडिया और बदमाश अमन शर्मा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. सुनील केडिया ने बताया कि वो लड़की को दिल्ली के द्वारका में फ्लैट खरीदकर भी दिया. लेकिन वो दगाबाजी पर उतर आई. लड़की की दगाबाजी से वो इतना परेशान हो गया कि उसने पहले तो लड़की को प्लैट से बाहर किया और मकान को बेच दिया. गर्लफ्रेंड को घर से बाहर निकालने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ. बदला लेने के इरादे से बाद में सुनील केडिया ने कारोबारी संदीप जैन को रास्ते से हटाने की ठानी और उसने पूरी साजिश के तार बिछाए.

'चार दिन इश्क और फिर कह दो अलविदा', बड़ी दिलचस्प है 'किराए की गर्लफ्रेंड', डिमांड है HIGH
वीडियो कॉल में गर्लफ्रेंड के सामने युवक का खौफनाक कदम, पिता के आने से पहले पहुंची मौत
जिस बेटे की सिर कटी लाश पर आंसू बहाता रहा परिवार, वह गर्लफ्रेंड के साथ घूमता मिला, पढ़िए डिटेल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.