ETV Bharat / state

रायपुर में दिनदहाड़े चली गोली, ओडिशा के व्यापारी ने रायपुर के व्यापारी पर की फायरिंग, कांग्रेस ने साय सरकार पर बोला हमला - रायपुर में ओडिशा का व्यापारी गिरफ्तार

Firing in Raipur रायपुर में गोली चलाना अब आम बात हो गई है. ओडिशा से आए एक व्यापारी ने किसी विवाद के चलते रायपुर के व्यापारी पर गोली चला दी.

Firing in Raipur
रायपुर में फायरिंग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 9:52 PM IST

रायपुर में फायरिंग

रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत लाभांडी में पुराने शराब भट्टी के पास गोली चलाने की घटना सामने आई है. गोली चलने की इस घटना में एक शख्स गंभीर घायल हो गया है. Firing in Raipur

रायपुर में दिनदहाड़े चली गोली: गोली चलाने वाले शख्स का नाम अमन शर्मा है. जो सुंदरगढ़ ओडिशा का रहने वाला है. बुधवार सुबह वह रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत लाभांडी के पुराने शराब भट्टी के पास पहुंचा. जहां पहले से ही नल व्यापारी संदीप कुमार मौजूद था. कुछ ही देर बाद अमन ने संदीप के सीने में गोली चला दी. गोली लगने से संदीप कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया. पुलिस को भी फोन किया गया. संदीप को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अमन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

रायपुर में ओडिशा का व्यापारी गिरफ्तार: शहर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया क "गोली चलाने वाले आरोपी अमन शर्मा को पुलिस ने पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमन शर्मा ने संदीप कुमार को क्यों गोली मारी, इसके पीछे क्या कारण है, किस विवाद के कारण गोली मारी गई है. इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. ." घटना के बाद मौके पर जिले के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और शहर एडिशनल एसपी एडिशनल भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं.

सवा 11 के आसपास तेलीबांधा थाना क्षेत्र में गोली चलने की सूचना आई. नल व्यापारी संदीप कुमार पर ओडिशा से आए अमन शर्मा ने फायरिंग की. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. विक्टिम को इलाज के लिए भेजा गया है- एसएसपी प्रशांत अग्रवाल

कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर निशाना: रायपुर में हुई फायरिंग की इस घटना पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि" भाजपा की सरकार बने अभी एक हफ़्ता भी नहीं हुआ है प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं सरेआम हत्याएं हो रही है. रायपुर में एक बार फिर वही आतंक का दौर वापस आ गया है जो 2018 के पहले था. फायरिंग हुई है, यह बीजेपी का जंगलराज है जो रायपुर में फिर से वापस आ गया है"

कांग्रेस ने साय सरकार पर बोला हमला

रायपुर में गोली चलने की यह दूसरी बड़ी घटना है. 15 दिसंबर को राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पति ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी को 2 गोली मारी थी. घायल अवस्था में पत्नी को रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

भिलाई में आरक्षक के साथ विवाद करने वाले अरेस्ट, एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
भिलाई में चलती कार में आग, कुछ पलों में आग का गोला बनी नई गाड़ी
केजीएफ की तर्ज पर बन रहा था रॉकी भाई, युवकों ने पहुंचा दिया यमलोक

रायपुर में फायरिंग

रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत लाभांडी में पुराने शराब भट्टी के पास गोली चलाने की घटना सामने आई है. गोली चलने की इस घटना में एक शख्स गंभीर घायल हो गया है. Firing in Raipur

रायपुर में दिनदहाड़े चली गोली: गोली चलाने वाले शख्स का नाम अमन शर्मा है. जो सुंदरगढ़ ओडिशा का रहने वाला है. बुधवार सुबह वह रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत लाभांडी के पुराने शराब भट्टी के पास पहुंचा. जहां पहले से ही नल व्यापारी संदीप कुमार मौजूद था. कुछ ही देर बाद अमन ने संदीप के सीने में गोली चला दी. गोली लगने से संदीप कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया. पुलिस को भी फोन किया गया. संदीप को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अमन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

रायपुर में ओडिशा का व्यापारी गिरफ्तार: शहर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया क "गोली चलाने वाले आरोपी अमन शर्मा को पुलिस ने पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमन शर्मा ने संदीप कुमार को क्यों गोली मारी, इसके पीछे क्या कारण है, किस विवाद के कारण गोली मारी गई है. इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. ." घटना के बाद मौके पर जिले के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और शहर एडिशनल एसपी एडिशनल भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं.

सवा 11 के आसपास तेलीबांधा थाना क्षेत्र में गोली चलने की सूचना आई. नल व्यापारी संदीप कुमार पर ओडिशा से आए अमन शर्मा ने फायरिंग की. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. विक्टिम को इलाज के लिए भेजा गया है- एसएसपी प्रशांत अग्रवाल

कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर निशाना: रायपुर में हुई फायरिंग की इस घटना पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि" भाजपा की सरकार बने अभी एक हफ़्ता भी नहीं हुआ है प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं सरेआम हत्याएं हो रही है. रायपुर में एक बार फिर वही आतंक का दौर वापस आ गया है जो 2018 के पहले था. फायरिंग हुई है, यह बीजेपी का जंगलराज है जो रायपुर में फिर से वापस आ गया है"

कांग्रेस ने साय सरकार पर बोला हमला

रायपुर में गोली चलने की यह दूसरी बड़ी घटना है. 15 दिसंबर को राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पति ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी को 2 गोली मारी थी. घायल अवस्था में पत्नी को रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

भिलाई में आरक्षक के साथ विवाद करने वाले अरेस्ट, एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
भिलाई में चलती कार में आग, कुछ पलों में आग का गोला बनी नई गाड़ी
केजीएफ की तर्ज पर बन रहा था रॉकी भाई, युवकों ने पहुंचा दिया यमलोक
Last Updated : Dec 20, 2023, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.