रायपुर: राजधानी के मौदहापारा स्थित अब्दुला टावर के पहले फ्लोर की दुकानों में भीषण आग लगी है. मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है. लोग भयभीत हैं.
फिलहाल दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. वहीं आमजन भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
![अब्दुला टॉवर के पहले फ्लोर के दुकानों में लगीआग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-fire-maudhapara-breking-vis-7203514_02112019133204_0211f_1572681724_591.jpg)