रायपुर: गर्मियों की शुरुआत होते ही शॉर्ट सर्किट की घटना देखने को मिलती है. ऐसी ही एक घटना शुक्रवार की सुबह राजधानी के रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल ली रॉय के बोर्ड में अचानक आग लग गई. जिसके बाद इसकी सूचना जीआरपी थाने को दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. जीआरपी पुलिस के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया जा रहा है. आगजनी की इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में जीआरपी पुलिस जुट गई है.
राजधानी के रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल ली रॉय के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से शुक्रवार की सुबह लगभग 4:00 से 4:30 के बीच अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई. जिस समय होटल ली राय के बोर्ड में आगजनी की घटना हुई उस वक्त राजधानी में बारिश भी हो रही थी. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया जा सका.
बिलासपुर में स्कूटी रोमांस का वीडियो वायरल, पहले किया उठक बैठक फिर भरा जुर्माना
जीआरपी थाना प्रभारी एस राजपूत ने बताया कि "शुक्रवार की सुबह लगभग 4:00 से 4:30 के बीच रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल ली राय में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है, कि आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है. पूरे मामले की जांच जीआरपी पुलिस के द्वारा की जा रही हैं. फिलहाल आगजनी की इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है."