ETV Bharat / state

अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग में करोड़ों का सामान जलकर खाक - रायपुर के अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग

खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब तीन बजे के आसपास हनुमान मंदिर इलाके में स्थित लालवानी अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई.

fire in agarbatti factory
अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 3:22 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में स्थित अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री के यूनिट में भीषण आग लग गई. आग लगने से करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

fire in agarbatti factory
अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग

खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब तीन बजे के आसपास हनुमान मंदिर इलाके में स्थित लालवानी अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी के साथ पहुंची पुलिस की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी.

पढ़ें: राजनांदगांव : पैरावट में लगी आग से कई एकड़ फसल बर्बाद

आग लगने का कारण अज्ञात

पुलिस ने बताया कि आग इतनी भीषण थी मौके पर 5 दमकल की गाड़ियां बुलाई गई है. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. अगरबत्ती बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ज्वलनशील कच्चे माल में आग लगने की वजह से पूरा कैंपस तबाह हो गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: पेंड्रा: कोयले से लदे ट्रेलर में लगी आग, 30 टन कोयला जलकर खाक

इससे पहले पेंट फैक्ट्री में लगी थी आग

इससे पहले बुधवार को राजधानी के दो जगहों पर आग लगने की घटना हुई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस ने बताया है कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और कारथाने के अंदर मौजूद सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. बताया जा रहा है कि न्यू राजेंद्र नगर स्थित रायपुर विकास प्राधिकरण के पीछे ट्रांसफार्मर फटने से आग लगी थी. आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट है. आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद उसमें से तेल निकलने लगा और पास में रखें प्लाईवुड में भी आग लग गया. देखते-देखते आग बेकाबू हो गई और उसमें से काला धुंआ निकलने लगा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई था.

रायपुर: राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में स्थित अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री के यूनिट में भीषण आग लग गई. आग लगने से करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

fire in agarbatti factory
अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग

खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब तीन बजे के आसपास हनुमान मंदिर इलाके में स्थित लालवानी अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी के साथ पहुंची पुलिस की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी.

पढ़ें: राजनांदगांव : पैरावट में लगी आग से कई एकड़ फसल बर्बाद

आग लगने का कारण अज्ञात

पुलिस ने बताया कि आग इतनी भीषण थी मौके पर 5 दमकल की गाड़ियां बुलाई गई है. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. अगरबत्ती बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ज्वलनशील कच्चे माल में आग लगने की वजह से पूरा कैंपस तबाह हो गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: पेंड्रा: कोयले से लदे ट्रेलर में लगी आग, 30 टन कोयला जलकर खाक

इससे पहले पेंट फैक्ट्री में लगी थी आग

इससे पहले बुधवार को राजधानी के दो जगहों पर आग लगने की घटना हुई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस ने बताया है कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और कारथाने के अंदर मौजूद सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. बताया जा रहा है कि न्यू राजेंद्र नगर स्थित रायपुर विकास प्राधिकरण के पीछे ट्रांसफार्मर फटने से आग लगी थी. आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट है. आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद उसमें से तेल निकलने लगा और पास में रखें प्लाईवुड में भी आग लग गया. देखते-देखते आग बेकाबू हो गई और उसमें से काला धुंआ निकलने लगा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.