रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में तड़के सुबह आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में आग लगने की घटना सुबह 4:00 बजे के करीब की बताई जा रही है. हालांकि आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. वहीं आग लग लगने करोड़ों का सामान खाक हो गया है.
यह भी पढें: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा आज
आग लगने से करोड़ों का सामान हुए खाक: रायपुर रेलवे स्टेशन के पास पार्सल ऑफिस में सुबह आग लग गई. पार्सल ऑफिस में रखे करोड़ों के पार्सल जलने की सूचना है. आग लगने की वजह से पार्सल ऑफिस में रखे करोड़ों के कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम लैपटॉप और मोबाइल खाक हो गए. इसके अलावा आग ने पार्सल ऑफिस के आसपास रखें आधा दर्जन मोटरसाइकिल को भी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना तत्काल रेलवे अधिकारी, फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पा लिया है. वहीं रेलवे की तरफ से अब तक आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है. इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई.