रायपुर: राजधानी रायपुर के आईपी क्लब (ip club) में बीते दिनों मारपीट का एक वीडियो (video of assault) वायरल हुआ था. इस मारपीट का आरोप (assault) महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर (Shoaib Dhebar nephew of Mayor Aijaz Dhebar) पर लगा था. इस पूरी घटना में आईपी क्लब के संचालक ने रायपुर के मंदिर हसौद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें से एक मामले में महापौर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस पर उठने लगे थे सवाल
शोएब की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा पुलिस पर देखा जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर के एक दिन पहले यानी कल आईपी क्लब के मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया था. फिर आज मैनेजर के द्वारा आरोपी शोएब ढेबर और उसके साथ आफताब कुरेशी मोनू मुलवानी, टीनू भारद्वाज के खिलाफ मारपीट के तहत मंदिर हसौद थाना में मामला दर्ज किया गया.
क्लब में हवाई फायर भी हुई थी
शोएब का वायरल वीडियो 7 नवंबर की रात का बताया जा रहा है. इस मामले में उसके खिलाफ़ मामला दर्ज हो गया है. वहीं एक और मामला आईपी क्लब का ही है, जो 13 नवंबर के बताया जा रहा है. जिसमें दिलीप मिश्रा नाम के शख्स पर हवाई फायर करने का आरोप है. मंदिर हसौद पुलिस ने इस मामले में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि जल्द ही दोनों मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
शोएब का वीडियो पहले भी हो चुका है वायरल
रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब का यह कोई पहला वायरल वीडियो नहीं है. इससे पहले भी शोएब का वीडियो वायरल हो चुका है. जिसमें वह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से बदतमीजी करने के साथ ही अपनी राजनीतिक पहुंच का भी धौंस दिखाया था. तेजी से जब यह वीडियो वायरल हुआ. उसके बाद शोएब को चालान पटानी पड़ी.
आईपी क्लब में देर रात तक परोसी जाती है शराब
आपको बता दें कि आईपी क्लब में शहर के कई बड़े रसूखदार से ताल्लुक रखने वाले लोग पार्टी करने आते हैं. यह क्लब हमेशा विवादों में रहता है. रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने देर रात तक शराब परोसे जाने के खिलाफ 13 नवंबर को कड़ी कार्रवाई की थी. इस दौरान रायपुर कप्तान ने क्लब को 7 दिनों तक के लिए सील करवा दिया था.