जगदलपुर: झीरम हमले को लेकर दरभा थाने में दोबारा एफआईआर दर्ज की गई है. हमले में शहीद उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार ने एफआईआर दर्ज कराई है.
NIA जांच से संतुष्ट न होने पर उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार ने एफआईआर दर्ज कराई है. जितेंद्र मुदलियार ने कई बिंदुओं पर जांच की मांग की है. उन्होंने घटना के साक्ष्य होने का दावा किया है.
पिछली 25 मई को झीरम हमले को 7 साल पूरे हुए हैं. 25 मई 2013 को हुए इस हमले में कांग्रेस का तत्कालीन शीर्ष नेतृत्व खत्म हो गया था. तत्कालीन पीसीसी चीफ नंदकुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल इस हमले में शहीद हुए थे.