ETV Bharat / state

रायपुर: एम्स प्रबंधन की शिकायत पर 10 कोरोना संक्रमित मरीजों के खिलाफ FIR दर्ज - रायपुर लेटेस्ट न्यूज़

एम्स रायपुर प्रबंधन ने 10 कोरोना संक्रमित मरीजों के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. प्रबंधन का आरोप है कि ये सभी मरीज डॉक्टर और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. प्रबंधन की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने FIR दर्ज किया है.

FIR lodged against 10 corona infected patients in raipur
10 कोरोना संक्रमित मरीज के खिलाफ FIR दर्ज
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 6:21 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के इलाज लिए के एम्स में भर्ती 10 मरीजों के खिलाफ मंगलवार की रात एम्स प्रबंधन ने आमानाका थाने में FIR दर्ज कराया है. प्रबंधन का आरोप है कि संक्रमित के रूप में चिन्हित ये लोगों ने एंबुलेंस से उतरने के बाद मास्क नहीं लगाया रहे थे और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की थी.

आमानाका पुलिस के मुताबिक सभी 10 सदस्य रायपुर के शंकर नगर के रहने वाले हैं. सभी 18 जुलाई को गरियाबंद जिले के घटारानी और जतमई घूमने के लिए गए हुए थे. वहां से आने के बाद इनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे. जिसके बाद उन्हें रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए लाया गया था.

डॉक्टर और स्टाफ से दुर्व्यवहार का आरोप

आरोप है कि इन सभी ने एम्स के आयुष भवन स्थित कोविड-19 वार्ड में काम कर रहे डॉक्टर और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया है. जिसकी रिपोर्ट पर एम्स प्रबंधन ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. इन आरोपियों में 6 महिलाएं भी शामिल हैं.

कई धाराओं के तहत केस दर्ज

आमानाका थाना में कई धाराओं और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 क और महामारी अधिनियम की धारा 3 के साथ शासकीय कार्य में बाधा और प्रशासनिक अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के केस में FIR दर्ज किया गया है.

छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार 700 के पार

बता दें, पूरे देश के कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है. प्रदेश में अबतक 5 हजार 700 से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

रायपुर: कोरोना संक्रमण के इलाज लिए के एम्स में भर्ती 10 मरीजों के खिलाफ मंगलवार की रात एम्स प्रबंधन ने आमानाका थाने में FIR दर्ज कराया है. प्रबंधन का आरोप है कि संक्रमित के रूप में चिन्हित ये लोगों ने एंबुलेंस से उतरने के बाद मास्क नहीं लगाया रहे थे और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की थी.

आमानाका पुलिस के मुताबिक सभी 10 सदस्य रायपुर के शंकर नगर के रहने वाले हैं. सभी 18 जुलाई को गरियाबंद जिले के घटारानी और जतमई घूमने के लिए गए हुए थे. वहां से आने के बाद इनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे. जिसके बाद उन्हें रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए लाया गया था.

डॉक्टर और स्टाफ से दुर्व्यवहार का आरोप

आरोप है कि इन सभी ने एम्स के आयुष भवन स्थित कोविड-19 वार्ड में काम कर रहे डॉक्टर और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया है. जिसकी रिपोर्ट पर एम्स प्रबंधन ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. इन आरोपियों में 6 महिलाएं भी शामिल हैं.

कई धाराओं के तहत केस दर्ज

आमानाका थाना में कई धाराओं और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 क और महामारी अधिनियम की धारा 3 के साथ शासकीय कार्य में बाधा और प्रशासनिक अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के केस में FIR दर्ज किया गया है.

छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार 700 के पार

बता दें, पूरे देश के कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है. प्रदेश में अबतक 5 हजार 700 से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.