रायपुर: शुक्रवार को खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अवंति विहार में अंग्रेजी शराब दुकान खुली होने और लोगों द्वारा भीड़ लगाकर शराब खरीदी करने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद खम्हारडीह थाना पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो शराब दुकान को बंद पाया.
जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंग्रेजी शराब दुकान खुली होने का झूठा विडियो सोशल मीडिया में वायरल करने पर मामला दर्ज किया था. शासन,प्रशासन की छवि को धूमिल करने के मामले पर FIR दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त पंडरी रायपुर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. थाना खम्हारडीह में IPC की धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.