रायपुर : छत्तीसगढ़ के उद्योग विभाग के संचालनालय एडिशनल डायरेक्टर के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. डायरेक्टोरेट की एक महिला अफसर ने उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के खिलाफ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने छेड़खानी का मामला तेलीबांधा थाने में दर्ज कराया है. तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के खिलाफ धारा 341, 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला : तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि "डायरेक्टोरेट की महिला ने 31 मई को तेलीबांधा थाने में उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर संतोष भगत के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने, रास्ता रोकने और छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है."
विवादों में रह चुका है अधिकारी : सूत्रों के मुताबिक महिला अधिकारी के साथ यह घटना सप्ताह भर पहले की बताई जा रही है. महिला अधिकारी ने पहले विशाखा कमेटी में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ने महिला अधिकारी से समझौता करने की कोशिश की. लेकिन महिला अधिकारी समझौते के लिए तैयार नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित महिला अधिकारी ने तेलीबांधा थाना में मामला दर्ज कराया. अधिकारी के खिलाफ लगभग 5 साल पहले भी एक सामाजिक कार्यकर्ता ने राजेंद्र नगर थाने में इसी तरह का मामला दर्ज कराया था. लेकिन कुछ समय के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और एडिशनल डायरेक्टर के बीच समझौता हो गया था.