ETV Bharat / state

रायपुर: दस्तावेजों की अदला-बदली कर फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी, अपराध दर्ज

राजधानी रायपुर में फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

fraud
फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 11:53 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में फर्जी दस्तावेज तैयार कर फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी करने की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. खरीदार चंद्रशेखर दीवान और विक्रेता राजेश पांडे ने फर्जी दस्तावेज बनाकर अशोक नगर गोगांव की 1 हजार 520 स्क्वॉयर फीट जमीन को 2 हजार 520 स्क्वॉयर फीट बताकर फर्जी पंजीयन दस्तावेज प्रस्तुत कर 40 लाख रुपए लोन लेकर धोखाधड़ी की है. फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि जब बैंक ने संपत्ति की जांच करवाई, तो यह पाया गया कि चंद्रशेखर दीवान और राजेश पांडे ने 15 सौ 20 स्क्वॉयर फीट जमीन की रजिस्ट्री पंजीयन कार्यालय में करवाई है और दस्तावेजों की अदला-बदली कर फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक से लोन सैंक्शन करवा लिया है.

पढ़ें: बिलासपुर: बिल्हा में लुटेरों ने फिर दिखाया दुस्साहस, मोबाइल लूटकर हो गए रफूचक्कर


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

प्रार्थी ने 27 अगस्त 2020 को इस पूरे मामले की शिकायत देवेंद्र नगर थाने में की थी. शिकायत के बावजूद भी थाने में FIR दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद पीड़ित ने सीएसपी सिविल लाइन में इसकी शिकायत दर्ज कराई. सीएसपी सिविल लाइन के हस्तक्षेप के बाद राजधानी के पंडरी थाने में आरोपी राजेश पांडे, चंद्रशेखर दीवान, मुकेश मोगराज और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

रायपुर: राजधानी रायपुर में फर्जी दस्तावेज तैयार कर फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी करने की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. खरीदार चंद्रशेखर दीवान और विक्रेता राजेश पांडे ने फर्जी दस्तावेज बनाकर अशोक नगर गोगांव की 1 हजार 520 स्क्वॉयर फीट जमीन को 2 हजार 520 स्क्वॉयर फीट बताकर फर्जी पंजीयन दस्तावेज प्रस्तुत कर 40 लाख रुपए लोन लेकर धोखाधड़ी की है. फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि जब बैंक ने संपत्ति की जांच करवाई, तो यह पाया गया कि चंद्रशेखर दीवान और राजेश पांडे ने 15 सौ 20 स्क्वॉयर फीट जमीन की रजिस्ट्री पंजीयन कार्यालय में करवाई है और दस्तावेजों की अदला-बदली कर फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक से लोन सैंक्शन करवा लिया है.

पढ़ें: बिलासपुर: बिल्हा में लुटेरों ने फिर दिखाया दुस्साहस, मोबाइल लूटकर हो गए रफूचक्कर


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

प्रार्थी ने 27 अगस्त 2020 को इस पूरे मामले की शिकायत देवेंद्र नगर थाने में की थी. शिकायत के बावजूद भी थाने में FIR दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद पीड़ित ने सीएसपी सिविल लाइन में इसकी शिकायत दर्ज कराई. सीएसपी सिविल लाइन के हस्तक्षेप के बाद राजधानी के पंडरी थाने में आरोपी राजेश पांडे, चंद्रशेखर दीवान, मुकेश मोगराज और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.