रायपुर: साउथ के फेमस एक्टर प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष शुरू से ही विवादों में घिरी है. यह फिल्म रामायण पर आधारित है, तो इसके हरेक पहलुओं पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. मान्यता है कि जहां पर भी रामायण का पाठ किया जाता है, भगवान हनुमान अदृश्य रूप में वहां मौजूद होते हैं. यही वजह है कि फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के वक्त एक सीट बजरंगबली के नाम खाली रखी जाएगी.
फिल्म को लेकर नहीं आई कोई एडवाइजरी: पीवीआर सिनेमा के हेड रोहित शर्मा का कहना है कि "हमें भी इस बात की जानकारी मिली है कि फिल्म के मेकर्स ने एक सीट खाली रखने का ऐलान किया है. लेकिन अभी तक हमें ऊपर से या गवर्नमेंट की ओर से कोई भी रिटन में एडवाइजरी नहीं आई है. जैसे ही हमें एडवाइजरी आ जाएगी, हम एक सीट भगवान बजरंगबली के नाम पर बुक कर देंगे." इस मूवी में भी टिकट की बुकिंग एडवांस में जाएगी.
फिल्म आदिपुरुष के स्टारकास्ट: ओम राऊत की इस फिल्म में भगवान राम का किरदार साउथ के सुपरस्टार प्रभास निभा रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन मां सीता के रोल में दिखाई देंगी. रावण का रोल सैफ अली खान निभा रहे हैं. लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह दिखाई देंगे. इसके अलावा मराठी एक्टर देवदत्त नागे भगवान हनुमान का किरदार निभाएंगे.
Raipur News : छत्तीसगढ़ के दीवाने हुए न्यूजीलैंड के फिल्म स्टार्स |
छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर के रास्ते सिल्वर स्क्रीन पर आएगा पुष्पा 2, फिर कहेगा झुकेगा नहीं... |
Adipurush : दर्शकों के साथ लॉर्ड हनुमान भी देखेंगे 'आदिपुरुष', सभी थिएटर की पहली सीट बजरंगबली के लिए बुक |
टीजर सामने आने के बाद शुरू हुआ था विवाद: फिल्म के टीजर सामने आने के बाद से इस फिल्म को आरएसएस के लोगों ने काफी ट्रोल किया था. भगवान राम के कैरेक्टर का लुक, रावण के कैरेक्टर के लुक और बजरंगबली के लुक को लेकर लोगों ने ऐतराज किया था. इसके अलावा फिल्म की वीएफएक्स को लेकर भी काफी मजाक बनाया गया था. इसके बाद फिल्म में काफी बदलाव भी किए गए.
इसके पहले भी पद्मावत मूवी में इसी तरह का वाद विवाद हुआ था. जिसके बाद "द केरला स्टोरी" भी विवादों में घिरी रही. आदिपुरुष के टीज़र के बाद ट्रेलर ने भी काफी कॉन्ट्रोवर्सी बटोरी. अब देखना होगा कि इतनी विवादों के बीच आदिपुरुष कितने करोड़ों का बिजनेस कर पाती है. मेकर्स का एक सीट बजरंगबली के नाम पर रिजर्व करने का फैसला लोगों पर क्या प्रभाव डालता है.