रायपुर: राजधानी में शुक्रवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. रायपुर के कई हिस्सों में रास्ते पर जल भराव के देखने को मिल रहे हैं, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 24 से 48 घंटे के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें : सरगुजा: भैंस चराने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, हुई मौत
बता दें कि रायपुर के अवंति विहार क्षेत्र के रास्ते पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे आस-पास के नालों का भी पानी रास्ते पर बह रहा है. इससे गाड़ी चालक और पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों पर बह रहा लबालब पानी
लोगों का कहना है कि रास्ते पर पानी भर जाने के कारण पता नहीं चल रहा है कि सड़क में कहा गड्ढे हैं. कई लोग सड़कों पर पानी भर जाने के कारण हादसे का शिकार होते-होते बच रहे हैं. ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.