रायपुर: राजधानी के खम्हारडीह इलाके के चंडी नगर में देर शाम 2 गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 2 लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें: कोरिया: पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, गिरफ्तार
स्थानीय लोगों के मुताबिक शुक्रवार को मामूली बात पर हुए झगड़े के बाद रविवार को देर रात लगभग 100 युवकों ने आकर 5 परिवारों पर हमला करने के साथ ही पत्थरबाजी की. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
बीते दिनों पहले हुई मारपीट के आंकड़ें
बता दें, कि इससे पहले सूरजपुर जिले में पूर्व भाजपा सांसद कमलभान सिंह के बेटे ने जनपद अध्यक्ष सहित पांच लोगों पर गाली गलौज, मारपीट और वाहन में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.
दूसरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही का है, जहां वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर अंतर्राज्यीय सीमा पर चौकसी के लिए लगाए गए पुलिस कर्मियों से बगैर पास जाने देने की बात को लेकर मारपीट की गई. जिसके बाद चारों आरोपियों को सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही उनकी कार को भी जब्त कर ली गई.
पति ने की पत्नी की हत्या
तीसरा मामला कोरिया का है, जहां सिटी कोतवाली बैकुंठपुर के खुटहनपारा में पति ने अपने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी लगते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्या कर फरार हुए पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.