ETV Bharat / state

रायपुर: 80 लाख के उधार के बदले वसूले कई करोड़, व्यापारी पिता-पुत्र गिरफ्तार

व्यापारियों पर आरोप है कि वे जबरदस्ती ब्याज से अधिक पैसो की वसूली कर रहे थे. साथ ही पैसे न देने पर गुंडे भेजकर धमकी दिलवा रहे थे.

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:34 AM IST

Updated : Sep 21, 2019, 1:48 PM IST

father-son arrested for Illegal extortion in raipur

रायपुर: जूते-चप्पलों के एक व्यापारी से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. वसूली के नाम पर धमकी दे रहे शहर के दो बड़े व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित व्यापापी का आरोप है कि उनसे जबरदस्ती ब्याज से अधिक पैसों की वसूली की जा रही थी, साथ ही आरोपी व्यापारी पैसे न देने पर गुंडे भेजकर धमकी दिलवा रहे थे.

जानकारी के अनुसार पीड़ित हाजी गौहर अली का बैजनाथपारा में जूते चप्पल की दुकान है. उसने आरोपी नजफ़ अली ढाला और उसके पुत्र जोहेब अली ढाला से ब्याज पर 80 लाख का उधार लिया था. उधार के एवज में वो करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपए के साथ ही अपने दो जमीन के टुकड़े अब तक पिता-पुत्र के नाम कर चुका है.

पढ़ें : दुष्कर्म मामले में चिन्मयानंद गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये

इतनी वसूली के बावजूद आरोपी पिता-पुत्र उस पर और पैसे देने का दबाव बना रहे थे. पैसे नहीं देने पर इनके गुंडे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे.

रायपुर: जूते-चप्पलों के एक व्यापारी से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. वसूली के नाम पर धमकी दे रहे शहर के दो बड़े व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित व्यापापी का आरोप है कि उनसे जबरदस्ती ब्याज से अधिक पैसों की वसूली की जा रही थी, साथ ही आरोपी व्यापारी पैसे न देने पर गुंडे भेजकर धमकी दिलवा रहे थे.

जानकारी के अनुसार पीड़ित हाजी गौहर अली का बैजनाथपारा में जूते चप्पल की दुकान है. उसने आरोपी नजफ़ अली ढाला और उसके पुत्र जोहेब अली ढाला से ब्याज पर 80 लाख का उधार लिया था. उधार के एवज में वो करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपए के साथ ही अपने दो जमीन के टुकड़े अब तक पिता-पुत्र के नाम कर चुका है.

पढ़ें : दुष्कर्म मामले में चिन्मयानंद गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये

इतनी वसूली के बावजूद आरोपी पिता-पुत्र उस पर और पैसे देने का दबाव बना रहे थे. पैसे नहीं देने पर इनके गुंडे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे.

Intro:थाना आज़ाद चौक में पूर्व में हुए रूबी तोमर जैसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमे शहर के दो बड़े व्यापारी और उनके वसूलीबाज गुंडो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ..

मामले में ऐसा पता चल रहा है कि लाखों रुपये के एवज में करोड़ो रूपये की वसुली कि जा रही थी अपहरण की धमकी दुकान में खतरनाक गुंडो के साथ घुसकर जान से मारने की धमकी जबरदस्ती कोरे स्टाम्प में ,चेक,और हुंडी में साइन करवा कर घर और दुकान बिकवाने का दबाव दिया जा रहा था ..
Body:
शहर में इनसे सारे व्यापारी पीड़ित है..
वही इन्ही से पीड़ित एक व्यापारी और उसके पूरे परिवार ने परेशान होकर रायपुर के एस एस पी के सामने मदद की गुहार लगाई थी।


आरोपी पक्ष राजनीतिक ,धन बल और बाहुबल से पीड़ित व्यापारी को आत्महत्या करने के लिए कर रहे थे रायपुर एस एस पी ने पीड़ित परिवार के आवेदन पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने का दिया उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाही की ।।


बता दे की इन दिनों शहर में अवैध ब्याज खोरी और उसके लिए गुंडो से वसुली का चलन बढ़ता ही जा रहा है ,कुछ दिनों पूर्व भी ऐसा ही एक मामले में रूबी सिंह तोमर का नाम आया था उसके बाद शहर में यह दूसरा मामला पुलिस के समने आया है।


Conclusion:पुलिस ने आरोपी नजफ़ अली ढाला और उनके पुत्र जोहेब अली ढाला की जूते चप्पल की दुकान बैजनाथपारा में है। जो कि ब्याज पर पैसे देने का काम करते है।।


पुलिस ने पीड़ित हाजी गौहर अली बढईपारा निवासी है बैजनाथपारा में ही जूते चप्पल की दुकान संचालित करते है ने।।

पीड़ित ने बताया कि 4 साल पहले नजफ़ अली ढाला उसने 80 लाख रुपए लिए थे जो लेकिन समने अब तक करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपए उन्हें दे चुके है साथ अपनी दो जमीनों को पिता पुत्र के नाम कर दिया था

फिर भी आरोपी पक्ष औऱ पैसा देने का दबाव डाल रहे थे....नही देने पर इनके आदमी जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे.....
Last Updated : Sep 21, 2019, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.