रायपुर: जूते-चप्पलों के एक व्यापारी से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. वसूली के नाम पर धमकी दे रहे शहर के दो बड़े व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित व्यापापी का आरोप है कि उनसे जबरदस्ती ब्याज से अधिक पैसों की वसूली की जा रही थी, साथ ही आरोपी व्यापारी पैसे न देने पर गुंडे भेजकर धमकी दिलवा रहे थे.
जानकारी के अनुसार पीड़ित हाजी गौहर अली का बैजनाथपारा में जूते चप्पल की दुकान है. उसने आरोपी नजफ़ अली ढाला और उसके पुत्र जोहेब अली ढाला से ब्याज पर 80 लाख का उधार लिया था. उधार के एवज में वो करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपए के साथ ही अपने दो जमीन के टुकड़े अब तक पिता-पुत्र के नाम कर चुका है.
पढ़ें : दुष्कर्म मामले में चिन्मयानंद गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये
इतनी वसूली के बावजूद आरोपी पिता-पुत्र उस पर और पैसे देने का दबाव बना रहे थे. पैसे नहीं देने पर इनके गुंडे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे.