ETV Bharat / state

रायपुर में जन्मदिन मनाने को लेकर विवाद, बर्थ-डे ब्वॉय को चाकू घोंप घायल करने वाले आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार - पिता और पुत्र

रायपुर में जन्मदिन मनाने के सवाल पर एक बाप-बेटे ने बर्थ-डे ब्वॉय को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.

Police inquiring about the matter
मामले को लेकर पूछताछ करती पुलिस
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 11:00 AM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर (Rajdhani Raipur) के टिकरापारा (Tikrapara Police Station) थाना अंतर्गत संतोषी नगर इलाके में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश में हुई चाकूबाजी (Knife in Old Enmity) में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए राजधानी के मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक नही हुई है. टिकरापारा पुलिस ने इस बाबत हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी पिता और पुत्र (Father And Son) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है.

पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच हो चुका है विवाद

टिकरापारा पुलिस ने दोनों आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब डेढ़ बजे संजय नगर चौक पर मौदहापारा निवासी घायल युवक सैयद दस्तगीर पहुंचा. जहां उसका सामना शरीफ नियाजी से हुआ. उसके साथ पूर्व में घर के सामने जन्मदिन मनाने के दौरान विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत आरोपी शरीफ और उसके पिता शहीदउद्दीन ने पुलिस में की थी. देर रात दोबारा उसी बात पर घायल और आरोपी बाप-बेटे के बीच बहस हुई. बहस इतनी बढ़ गयी कि आरोपी शरीफ ने अपने पास रखे चाकू से दस्तगीर पर हमला कर दिया. जिससे उसके सीने-पेट और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल को मेकाहारा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया.


रात में आरोपी पिता-पुत्र की हुई गिरफ्तारी

चाकूबाजी की खबर मिलते ही थाना प्रभारी सहित सीएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाईं, जिसके बाद देर रात को ही दोनों फरार आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल टिकरापारा पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. दोनों को राजधानी के अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल चाकूबाजी में घायल युवक का मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

रायपुर : राजधानी रायपुर (Rajdhani Raipur) के टिकरापारा (Tikrapara Police Station) थाना अंतर्गत संतोषी नगर इलाके में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश में हुई चाकूबाजी (Knife in Old Enmity) में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए राजधानी के मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक नही हुई है. टिकरापारा पुलिस ने इस बाबत हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी पिता और पुत्र (Father And Son) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है.

पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच हो चुका है विवाद

टिकरापारा पुलिस ने दोनों आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब डेढ़ बजे संजय नगर चौक पर मौदहापारा निवासी घायल युवक सैयद दस्तगीर पहुंचा. जहां उसका सामना शरीफ नियाजी से हुआ. उसके साथ पूर्व में घर के सामने जन्मदिन मनाने के दौरान विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत आरोपी शरीफ और उसके पिता शहीदउद्दीन ने पुलिस में की थी. देर रात दोबारा उसी बात पर घायल और आरोपी बाप-बेटे के बीच बहस हुई. बहस इतनी बढ़ गयी कि आरोपी शरीफ ने अपने पास रखे चाकू से दस्तगीर पर हमला कर दिया. जिससे उसके सीने-पेट और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल को मेकाहारा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया.


रात में आरोपी पिता-पुत्र की हुई गिरफ्तारी

चाकूबाजी की खबर मिलते ही थाना प्रभारी सहित सीएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाईं, जिसके बाद देर रात को ही दोनों फरार आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल टिकरापारा पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. दोनों को राजधानी के अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल चाकूबाजी में घायल युवक का मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.