रायपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार आशीष शेंद्रे का बुधवार की रात को निधन हो गया. काफी समय से अस्वस्थ होने के कारण देवेंद्र नगर के एक निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान आशीष शेंद्रे का निधन हो गया.
शेंद्रे ने 'मोर छंइया भुंईया' से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 'झन भूलो मां बाप ला' और हाल ही में रिलीज फिल्म 'हंस झन पगली फंस जाबे' जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया था. देखते ही देखते एक के बाद एक लगभग 100 छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम किया था.
कहे जाते थे छॉलीवुड के पिता
उनके निधन को छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है. आशीष ने 14 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू किय था. उनकी ज्यादातर फिल्मों में उनका रोल पिता का होता था. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ी फिल्म के कई कलाकार उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे.
अंतिम संस्कार में मशहूर बॉलीवुड एक्टर संजय बत्रा भी शामिल हुए. इसके साथ ही छॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी.
ETV भारत से बात करते हुए कई कलाकारों ने कहा कि शेंद्रे के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, जो हमेशा याद रखा जाएगा.