रायपुर: अभनपुर के नवागांव में पिता और बेटी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है. नवागांव में खेत मृतक अपनी पत्नी, बहू और बेटी के साथ निंदाई का काम कर रहा था.
मृतक की पत्नी ने बताया कि दोपहर के वक्त खेत में अचानक आकाशीय बिजली गिर गई और वहां काम कर रहे खेलन साहू और उनकी बेटी इसकी चपेट आ गए, जिसकी वजह से दोनों का शरीर काला पड़ गया.
खेत में काम करते समय गिरी बिजली
घटना के बाद पास के खेत में साथ में काम कर रही उनकी बहू और पत्नी चिल्लाए, जिसे सुनकर आस-पास के खेत में काम कर रहे लोग वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी 108 को दी. जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल नवापारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पढ़ें- कोरबा: आकाशीय बिजली की चपेट में आए किशोर को ग्रामीणों ने गोबर से ढंका, इलाज के दौरान मौत
आकाशीय बिजली से कैसे करें बचाव ?
- बारिश से बचने के लिए खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों और चट्टानों का उपयोग न करें.
- बारिश के दौरान गरज और चमक होने पर जमीन पर सपाट लेटने से हमेशा बचें.
- बारिश के समय तालाब, झील और बिजली का संचालन करने वाली वस्तुओं से दूर रहें.
- बिजली कड़कते वक्त समय धातुओं के बर्तन न धोएं और नहाने से बचें.
- बिजली के सामान और तार वाले फोन का उपयोग न करें.
- बिजली की गरज के दौरान पानी भरे खेत में न रहें.
बता दें कि बिजली गिरने के दौरान अगर कोई व्यक्ति खुले स्थान पर फंस जाता है. आस-पास कोई छिपने की जगह न हो, तो ऐसी स्थिति में अपने दोनों हाथों को अपने कानों पर रखें. इसके साथ ही उकड़ू झुक जाएं. साथ ही अपने दोनों पैरों की एड़ी आपस में छू रही हों, जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सकता है.