रायपुर: अनाथ बच्चों की देखरेख के नाम पर चंदा उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. बाल संरक्षण इकाई और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मध्यप्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आरोप है कि नागपुर की श्री अनाथ सेवा आश्रम संस्था के नाम पर फर्जी तरीके से चंदा उगाही कर रहे थे. इसके लिए बकायदा आरोपियों ने नवा रायपुर समेत कई रिहायशी इलाकों में पोस्टर चस्पा रखे थे. आरोपी फर्जी तरीके से घूम घूमकर चंदा उगाही कर रहे थे (Two Accused Arrested for Collecting Donations). जिसकी सूचना बाल संरक्षण इकाई की टीम को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद इकाई ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने जापानी क्रिप्टो करेंसी ऐप से उड़ाए ₹6.70 करोड़, गिरफ्तार
प्रदेश भर में कर चुके हैं उगाही
जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से नवा रायपुर समेत कई रिहायशी इलाकों में बाल संरक्षण इकाई की टीम को अनाथ बच्चों के नाम पर घूम घूमकर चंदा उगाही करने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद टीम ने मध्य प्रदेश के दो आरोपियों को रंगे हाथों उगाही करते हुए धरा गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी में मध्य प्रदेश के शाजापुर का मदन नाथ और उसका बेटा लखन लाल को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों प्रदेश भर के कई जिलों में चंदा उगाही के कारनामे को अंजाम दे चुके हैं.
थानों में पहले देते हैं दस्तक
राखी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पिता-पुत्र सबसे पहले जिस क्षेत्र में चंदा उगाही करने पहुंचते हैं. वहां के थाने में दस्तक देते हैं. पहले थाने के स्टाफ से चंदे की मांग की जाती है. उसके बाद संबंधित थाना क्षेत्र के इलाकों में जाकर अनाथ बच्चों को पढ़ाने और उनके रहने के नाम पर चंदा मांगा जाता है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद उनके गिरोह का खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है.