रायपुर: बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पथरिया और बिल्हा ब्लॉक के किसानों गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीएम हाउस पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान किसानों ने कोरोना संकट के समय में छत्तीसगढ़ सरकार के किए जा रहे प्रयासों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख 5 हजार का योगदान दिया है. किसानों ने राशि के चेक को मुख्यमंत्री को सौंपा है.
मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों की मदद के लिए बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के किसानों से मिले सहयोग की सराहना की. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है. किसानों ने मुख्यमंत्री बघेल को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया है. किसानों ने कहा कि भूपेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से कठिन समय में उनके खातों में पैसा जमा कर उनकी मदद की हैं. इस अवसर पर मनहरण कौशिक, ब्रजेश दुबे और खुशाल वर्मा सहित कई किसान उपस्थित रहे.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर शासन प्रशासन लगातार कवायदें कर रहा है.
पढ़ें: रायपुर: अग्रवाल सभा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 1 लाख 71 हजार का दान
छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 298 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 381 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं 83 मरीजों को पूरी तरह से ठीक किया जा चुका है.