ETV Bharat / state

ट्रक ने बैलगाड़ी को मारी टक्कर, किसान पति-पत्नी के साथ ही 2 बैलों की भी मौत - सड़क हादसा

तेज रफ्तार ट्रक ने बैलगाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे किसान पति-पत्नी के साथ-साथ 2 बैलों की भी मौत हो गई.

farmer-husband-and-wife-death
किसान पति-पत्नी की हादसे में मौत
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 5:05 AM IST

Updated : Jun 1, 2020, 7:19 AM IST

रायपुर: धरसीवां इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. देवरी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बैलगाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में किसान पति-पत्नी और 2 बैलों की मौत हो गई. हादसा रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर देवरी नाले के पास हुआ है.

दरअसल किसुन साहू और उसकी पत्नी सबाबा बाई साहू बैलगाड़ी से धान का पैरा लेने खेत जा रहे थे. इसी दौरान रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 2 बैल और किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं किसान की पत्नी ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. सीधी टक्कर होने से बैलगाड़ी की सामने की लकड़ी ट्रक के रेडियेटर में घुस गई. ट्रक चालक हादसे के बाद से फरार है.

पढ़ें: Special: इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण परियोजना में छत्तीसगढ़ के जानकार किए गए शामिल

दिव्यांग बेटी हुई बेसहारा

ग्रामीणों के मुताबिक, किसुन साहू एक छोटा किसान था. लगभग दो एकड़ कृषि भूमि से वह अपना जीवनयापन कर रहा था. उसका कोई बेटा नहीं था. बेटियां थीं, जिनकी शादी हो चुकी है. एक बेटी बोल नहीं सकती, इसलिए माता-पिता के साथ ही रहती थी. उसका विवाह नहीं हो सका था. उसे घर पर अकेला छोड़कर माता-पिता खेत को निकले थे.

धरसीवां टीआई ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, साथ ही फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

रायपुर: धरसीवां इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. देवरी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बैलगाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में किसान पति-पत्नी और 2 बैलों की मौत हो गई. हादसा रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर देवरी नाले के पास हुआ है.

दरअसल किसुन साहू और उसकी पत्नी सबाबा बाई साहू बैलगाड़ी से धान का पैरा लेने खेत जा रहे थे. इसी दौरान रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 2 बैल और किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं किसान की पत्नी ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. सीधी टक्कर होने से बैलगाड़ी की सामने की लकड़ी ट्रक के रेडियेटर में घुस गई. ट्रक चालक हादसे के बाद से फरार है.

पढ़ें: Special: इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण परियोजना में छत्तीसगढ़ के जानकार किए गए शामिल

दिव्यांग बेटी हुई बेसहारा

ग्रामीणों के मुताबिक, किसुन साहू एक छोटा किसान था. लगभग दो एकड़ कृषि भूमि से वह अपना जीवनयापन कर रहा था. उसका कोई बेटा नहीं था. बेटियां थीं, जिनकी शादी हो चुकी है. एक बेटी बोल नहीं सकती, इसलिए माता-पिता के साथ ही रहती थी. उसका विवाह नहीं हो सका था. उसे घर पर अकेला छोड़कर माता-पिता खेत को निकले थे.

धरसीवां टीआई ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, साथ ही फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.