ETV Bharat / state

नवा रायपुर किसान मौत मामला : दंडाधिकारी जांच शुरू, 24 तक दर्ज करा सकते हैं बयान

नवा रायपुर में किसान आंदोलन के दौरान किसान सियाराम पटेल की मौत मामले में दंडाधिकारी जांच शुरू हो गई है.

Farmer death case during agitation
आंदोलन के दौरान किसान मौत मामला
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 9:08 PM IST

रायपुर : नवा रायपुर में आंदोलन के दौरान किसान की मौत मामले में अब दंडाधिकारी जांच शुरू हो गई (Nava Raipur Farmer death case magistrate inquiry begins) है. 11 मार्च को नवा रायपुर में एनआरडीए भवन के पास आंदोलनरत किसानों के साथ मौजूद किसान सियाराम पटेल की मौत हुई थी. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने किसान की मौत मामले में दण्डाधिकारी जांच शुरू करने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एन.आर. साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.

कलेक्टोरेट के कमरा नम्बर 17 में लिये जाएंगे बयान

किसान की आकस्मिक मौत के संबंध में गवाहों के साक्ष्य, बयान और दस्तावेज रायपुर कलेक्टोरेट कार्यालय के कमरा नम्बर 17 में अगले 10 दिनों तक लिए जाएंगे.कलेक्टर सौरभ कुमार ने जांच में सहयोग के लिए संयुक्त कलेक्टर डॉ. सुभाष सिंह राज और डिप्टी कलेक्टर अतुल विश्वकर्मा को सहयोगी अधिकारी भी नियुक्त कर दिया है.

यह भी पढ़ें: एनसीसी के ग्रुप कमांडर पहुंचे कोरबा, छत्तीसगढ़ में 28 हजार कैडेट्स तैयार करने का लक्ष्य

24 मार्च तक बयान दर्ज करवा सकते हैं आमजन

जांच अधिकारी एन.आर.साहू ने आमजन को सहित किया है कि 11 मार्च को किसान सियाराम पटेल की मृत्य के संबंध में आमजन, संस्था या व्यक्ति अपना बयान एवं अन्य साक्ष्य 24 मार्च 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है. बयान प्रस्तुत करने के लिए रोजाना 24 मार्च तक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कार्यालय कमरा नम्बर 17 कलेक्टोरेट कार्यालय में यह कार्रवाई संचालित होगी.गौर हो कि किसान सियाराम पटेल की मृत्यु के कारण और परिस्थितियों सहित जांच अधिकारी के द्वारा अन्य बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. कलेक्टर ने जांच अधिकारी को जल्द से जल्द जांच पूरी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.

रायपुर : नवा रायपुर में आंदोलन के दौरान किसान की मौत मामले में अब दंडाधिकारी जांच शुरू हो गई (Nava Raipur Farmer death case magistrate inquiry begins) है. 11 मार्च को नवा रायपुर में एनआरडीए भवन के पास आंदोलनरत किसानों के साथ मौजूद किसान सियाराम पटेल की मौत हुई थी. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने किसान की मौत मामले में दण्डाधिकारी जांच शुरू करने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एन.आर. साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.

कलेक्टोरेट के कमरा नम्बर 17 में लिये जाएंगे बयान

किसान की आकस्मिक मौत के संबंध में गवाहों के साक्ष्य, बयान और दस्तावेज रायपुर कलेक्टोरेट कार्यालय के कमरा नम्बर 17 में अगले 10 दिनों तक लिए जाएंगे.कलेक्टर सौरभ कुमार ने जांच में सहयोग के लिए संयुक्त कलेक्टर डॉ. सुभाष सिंह राज और डिप्टी कलेक्टर अतुल विश्वकर्मा को सहयोगी अधिकारी भी नियुक्त कर दिया है.

यह भी पढ़ें: एनसीसी के ग्रुप कमांडर पहुंचे कोरबा, छत्तीसगढ़ में 28 हजार कैडेट्स तैयार करने का लक्ष्य

24 मार्च तक बयान दर्ज करवा सकते हैं आमजन

जांच अधिकारी एन.आर.साहू ने आमजन को सहित किया है कि 11 मार्च को किसान सियाराम पटेल की मृत्य के संबंध में आमजन, संस्था या व्यक्ति अपना बयान एवं अन्य साक्ष्य 24 मार्च 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है. बयान प्रस्तुत करने के लिए रोजाना 24 मार्च तक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कार्यालय कमरा नम्बर 17 कलेक्टोरेट कार्यालय में यह कार्रवाई संचालित होगी.गौर हो कि किसान सियाराम पटेल की मृत्यु के कारण और परिस्थितियों सहित जांच अधिकारी के द्वारा अन्य बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. कलेक्टर ने जांच अधिकारी को जल्द से जल्द जांच पूरी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.