रायपुर: रीवा बारले मौत मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिवारवालों ने गुरुवार को राजीव भवन में जमकर हंगामा किया. परिजन मर्डर केस में कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने राजीव भवन पहुंचे थे. जहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भूपेश बघेल से मिलने का आश्वासन देते हुए किनारे खड़ा कर दिया. लेकिन कार्यक्रम से निकलने के दौरान इन लोगों की मुलाकात सीएम से नहीं हो सकी, जिस पर परिवारवालों ने कांग्रेस भवन में ही जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच राजीव भवन निकल रहे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने भी इन लोगों ने जमकर हंगामा किया. सुरक्षाकर्मी साहू को उनकी गाड़ी तक ले गए.
पढ़ें: 5 लोगों की मौत पर सियासत तेज: बघेल ने रमन से पूछा- 15 साल में कहीं गए थे ?
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
परिजनों को गुस्सा है यहीं पर शांत नहीं हुआ, वे लगातार कांग्रेस भवन में नारेबाजी करते रहे. परिवारवालों का आरोप था कि रीवा बावले हत्या मामले में पुलिस के द्वारा रीवा के पति को तो गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. परिजन का आरोप है कि रसूखदार होने की वजह से पुलिस कार्रवाई से बच रही है. वे अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखने वाले थे.
किरणमई नायक ने समझाया
जिसके बाद महिला आयोग अध्यक्ष किरणमई नायक उनके बीच पहुंची और उनसे बात की. किरणमई नायक ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि रीवा बारले मौत मामले में उन्हें न्याय दिलाया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. किरणमई नायक ने तत्काल फोन पर एसपी से फोन पर चर्चा की, जिसके बाद उन्होंने परिजनों को एसपी से मिलने की सलाह दी. किरणमई के समझाने के बाद परिवारवाले एसपी से मिलने रवाना हुए.