रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी नक्सल हमले की जांच एक बार फिर तेज हो गई है. कांग्रेस की ओर से लगातार आरोपों की झड़ी लगाने के बाद NIA फिर सक्रिय हो गई है.
बयान देने से किया इंकार
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से अधिकारियों की टीम रायपुर पहुंची है. NIA रविवार 28 जून को झीरम नक्सली हमले के प्रत्यक्षदर्शियों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. लेकिन उन्होंने बयान देने से इंकार कर दिया है.
NIA ने संबंधितों को नोटिस जारी किया था, इसके बाद जो लोग बयान देने के लिए NIA के दफ्तर पहुंचे थे, उसमें दिवंगत विद्याचरण शुक्ल के करीबी माने जाने वाले दौलत रोहड़ा भी शामिल थे. दौलत रोहड़ा हमले के समय दिवंगत विद्याचरण शुक्ल के साथ मौजूद थे. उनका कहना है कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में हमला हुआ था, जिसकी जांच NIA कर रही है. इस घटना के 2 महीने के बाद बयान के लिए इन्हें बुलाया गया था, लेकिन अधिकारियों के नहीं होने के कारण बयान नहीं लिया गया था. जिसके बाद रोहड़ा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर बयान देने में असमर्थता जताई थी.
पढ़ें- कांकेर: झीरम घाटी हमले की जांच पर विधायक शिशुपाल शोरी ने उठाए सवाल
बयान नहीं लेने पर हाईकोर्ट में दायर की याचिका
प्रत्यक्षदर्शियों ने फिलहाल बयान दर्ज कराने से इंकार किया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इस वजह से फिलहाल वो बयान दर्ज नहीं कराएंगे. जिसके बाद NIA ने नोटिस जारी किया था. इस वजह से वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने यहां आए थे.
पढ़ें- बस्तर में बीजेपी ने मनाया काला दिवस, झीरम घाटी हमले पर कांग्रेस को घेरा
NIA नहीं कर रही सही तरिके से जांच