रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 00875/00876 दुर्ग-छपरा-दुर्ग ट्रेन के टाइम टेबल में विशेष पार्सल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया जा रहा है. पहले इस ट्रेन को दुर्ग से 29 अप्रैल से 1 मई तक चलाने की घोषणा की गई थी. इस ट्रेन में आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जाएगी.
पार्सल उपभोक्ताओं की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन के परिचालन में 4 फेरे के लिए विस्तार किया जा रहा है. अब ये ट्रेन दुर्ग से 1 और 2 मई और छपरा से 3 और 4 मई को और चलेगी. इस प्रकार यह दुर्ग-छपरा-दुर्ग के बीच दो फेरे के लिए चलेगी.
इस ट्रेन का स्टॉपेज दोनों दिशाओं में रायपुर, बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है.